ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फरपुर गैंगरेप केस : पुलिस ने कहा, लड़की को कोई चोट नहीं 

मुजफ्फरनगर  गैंग रेप केस में मानवाधिकार आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी किया.  

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की 18 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने कहा है कि मेडिकल रिपोर्ट में उसे किसी अंदरुनी और बाहरी चोट की पुष्टि नहीं हुई है. जबकि राष्ट्रीय मानवाधिकारआयोग ने बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी को इस मामले में नोटिस जारी कर चार सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले को लेकर बिहार दौरे का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने कहा, झांसा देकर वारदात को अंजाम दिया गया होगा

पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने सोमवार को बताया कि मामले में आई मेडिकल जांच रिपोर्ट में किसी बाहरी और अंदरुनी जख्म की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि चूंकि आरोपियों को पीड़िता पहले से जानती थी तो ऐसे में हो सकता है कि झांसा देकर वारदात को अंजाम दिया गया हो. आरोपियों की गिरफ्तार करने की कोशिश हो रही है. पश्चिमी चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया के नगर थाना निवासी युवती की शिकायत पर उसे महिला थाना के संरक्षण में इलाज के लिए शनिवार देर शाम राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को मेडिकल जांच डाक्टरों की टीम ने जांच की थी.

पीड़िता ने आरोप लगाया था कि जब शुक्रवार की रात वह अपने मोहल्ले से गुजर रही थी तो चार युवकों ने उसे अपनी गाड़ी के भीतर खींचकर जबरन बिठा लिया. इसके बाद चलती गाड़ी में उसके साथ दुष्कर्म किया गया. 

यह पूछे जाने पर कि आरोपियों में से एक के वायरल हुए ऑडियो से पुलिस को जांच में मदद मिलेगी? इस पर जयंतकांत ने कहा कि सभी नामजद आरोपी हैं और पीड़िता के परिचित हैं. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया गया है .

पिछले साल मुजफ्फरपुर शहर स्थित एक बालिका गृह में 34 लड़कियों के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आने पर गत वर्ष 26 जुलाई को राज्य सरकार ने इस मामले को सीबीआई को जांच के लिए सौंप दिया था .

मानवाधिकार आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी किया है. आयोग ने इस मामले में चार सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है.

राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम करेगी बिहार का दौरा

इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के नेतृत्व वाली समिति 19-20 सितंबर को बिहार का दौरा करेंगी और पीड़िता, पुलिस महानिदेशक और संभवत: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगी.

शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘बिहार से हमारे सदस्य नियमित दौरे करते हैं और उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के मामलों को उठाया है लेकिन चीजों में सुधार होता प्रतीत नहीं हो रहा है. मैं सभी मामलों पर निजी तौर पर बिहार के डीजीपी से और संभव हुआ तो बिहार के मुख्यमंत्री के साथ भी चर्चा करूंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×