ADVERTISEMENTREMOVE AD

Myntra के लोगो पर महिला विरोधी होने का आरोप, कंपनी बदलेगी लोगो

एक्टिविस्ट नाज पटेल ने दिसंबर 2020 में लोगो को ‘आपत्तिजनक’ बताते हुए वेबसाइट के खिलाफ जांच की मांग की थी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ई-कॉमर्स वेबसाइट Myntra ने अपना लोगो बदलने का फैसला किया है. मुंबई में एक NGO की शिकायत के बाद Myntra की तरफ से ये कदम उठाया गया है. NGO का आरोप था कि Myntra का लोगो ‘महिला विरोधी और आपत्तिजनक’ है.

अवेस्टा फाउंडेशन की नाज पटेल ने दिसंबर 2020 में लोगो को ‘आपत्तिजनक’ बताते हुए वेबसाइट के खिलाफ जांच की मांग की थी. इसके बाद मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम डिपार्टमेंट की तरफ से कंपनी को ईमेल भेजा गया था. अब कंपनी ने जवाब में कहा है कि वो अपना लोगो बदल देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों आपत्तिजनक है लोगो?

क्विंट से बात करते हुए, पटेल ने बताया कि उन्होंने तीन साल पहले लोगो में ये बात नोटिस की थी. उन्होंने कहा,

“मैं एक समारोह में थी, जब मैंने देखा कि दो पुरुष टीवी पर Mynyta के ऐड के बाद हंसने लगे. जब मैंने उनसे इस बारे में पूछा, तो उन्होंने मुझे इसका कारण बताने से इनकार कर दिया. लेकिन बाद में जब मैंने कुछ पुरुषों से पूछा, तो उन्होंने कहा कि लोगो ‘एक महिला की खुली टांगों’ जैसा डिजाइन किया गया है.”

उन्होंने आगे बताया कि सोशल मीडिया पर भी Myntra के लोगो पर बातें होती हैं, और इसलिए उन्होंने इसे बदलने के लिए कंपनी के सामने अपनी बात रखने का फैसला किया. हालांकि, उन्होंने बताया कि कंपनी की तरफ से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.

पटेल ने आगे बताया, “मैं इस मामले में कई स्टेकहोल्डर्स से बात की. एक्टिविस्ट, वकीलों से बात की, लेकिन सभी ने कहा कि वो बड़ी कंपनी हैं और इसपर जवाब नहीं देंगे. लेकिन मुझे लगा कि किसी को ये मामला मुंबई पुलिस तक ले जाना चाहिए, इसलिए मैंने ऐसा किया.”

हालांकि, पटेल ऐसा नहीं मानतीं कि Myntra के लोगो को 'जानबूझकर' महिलाओं के खिलाफ डिजाइन किया गया था. उन्होंने कहा,

“मुझे मालूम है कि कई लोग ये नोटिस करने के लिए मेरी आलोचना कर रहे हैं. लेकिन अगर मैं ये नहीं करती, तो किसी और ने ये मुद्दा उठाया होता, क्योंकि सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा है. मैं पहली शख्स नहीं हूं जिसने ये महसूस किया कि लोगो आपत्तिजनक है.”
0

मुंबई पुलिस ने लिया एक्शन

इंडिया टुडे से बात करते हुए, मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम डिपार्टमेंट की डीसीपी, रश्मि करांधीकर ने कहा कि Myntra ने उन्हें जवाब में लिखा है कि वो अपना लोगो बदल देंगे.

डीसीपी रश्मि करांधीकर ने कहा, “हमने पाया कि लोगो महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक था. शिकायत के बाद, हमने Myntra को एक ईमेल भेजा और उनके अधिकारियों हमसे मिले. अधिकारियों ने कहा है कि वो एक महीने के अंदर लोगो बदल देंगे.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Myntra का जवाब

Myntra ने मुंबई पुलिस को लिखा है कि वो अपनी वेबसाइट, ऐप और सभी पैकेजिंद मटीरियल पर लोगो बदल देंगे. कंपनी ने ये भी कहा कि उन्होंने पैकेजिंग के लिए नए लोगो के प्रिंट के ऑर्डर भी दे दिए हैं.

हालांकि, कंपनी ने इस मामले में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.

क्विंट ने इस मामले में Myntra से संपर्क किया. उनका जवाब आने पर कॉपी को अपडेट किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×