सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) मामले के बाद से एक्शन में आई नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यॉरो ने कई बॉलिवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया है.
NCB ने महाराष्ट्र के मुंबई में एक शिप के क्रूज पर होने वाली ड्रग पार्टी का पर्दाफाश किया है और कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया है, यहां से ड्रग्स भी बरामद किया गया है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, NCB मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया है कि 'हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. जांच चल रही है. ड्रग्स भी बरामद किए गए हैं. हम आठ से दस लोगों की जांच कर रहे हैं. जब समीर वानखेड़े से यह पूछा गया कि क्या कोई सेलिब्रिटी पार्टी में मौजूद था? तो उन्होंने कहा कि 'मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता.'
NCB अधिकारियों के अनुसार, बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेताओं के बच्चों के शामिल होने की जांच की जा रही है.
NCB से मिली जानकारी के मुताबिक, सुपरस्टार के बेटे ने लेंस के डिब्बे में ड्रग्स रखे हुए थे. फिलहाल सुपरस्टार के बेटे का बयान दर्ज होने की प्रक्रिया जारी है.
क्रूज के अंदर से जो तीन लड़कियां पकड़ी गई हैं, वो दिल्ली के अलग-अलग बिजनेसमैन की बेटियां बताई जा रहा हैं.
क्रूज़ में कैसे पहुँचा ड्रग्स?
NCB के अधिकारी ने बताया कि इस मामले में लिप्त लोगों ने अपनी पैंट की सिलाई में ड्रग्स छुपाया था. महिलाओं ने अपने पर्स के हैंडल और सैनिटरी नैपकिन में ड्रग्स छुपाया था.
यहां तक कि अंडरवियर की सिलाई वाले हिस्से में, कॉलर की सिलाई में भी ड्रग्स छुपाए गए थे.
क्रूज पर 2000 से ज्यादा लोग मौजूद थे, प्रति व्यक्ति 80,000 रुपये एंट्री फीस थी.
क्रूज पर पहले से ही मौजूद थे NCB अधिकारी
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NCB अधिकारियों की इस पार्टी की खबर लगते ही वे क्रूज पर पहुंच गए थे. बताया गया है कि यह क्रूज मुंबई से गोवा की ओर जा रहा था. पार्टी शुरु होने के बाद जैसे ही ड्रग्स का इस्तेमाल शुरु हुआ तभी NCB अधिकारियों ने वहां मौजूद कम से कम दस लोगों को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स में ही दावा किया जा रहा कि एक बड़े एक्टर के बेटे को भी हिरासत में लिया गया है. रविवार को गिरफ्तार किए गए लोगों को जांच पड़ताल के लिए मुंबई लाया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)