ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी का Times Now इंटरव्यू- नेताओं और पत्रकारों ने क्या कहा?  

ट्विटर पर पूछा गया- देश जानना चाहता है असली अर्नब कहां हैं?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ पर सोमवार शाम प्रसारित हुए एक स्पेशल इंटरव्यू का नजारा आम दिनों से बेहद अलग था. क्योंकि डिबेट्स के दौरान ना तो टाइम्स नाउ के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी इंटरव्यू दे रहे शख्स से ‘इंडिया वान्ट्स टू नो’ का सवाल दाग रहे थे और न ही हमेशा की तरह गुस्से में चीख रहे थे.

दरअसल सोमवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार किसी निजी समाचार चैनल को इंटरव्यू दिया और इस इंटरव्यू को अर्नब गोस्वामी ने किया. इंटरव्यू के दौरान अर्नब गोस्वामी अपने चिर-परिचित अंदाज से बेहद अलग बहुत ही सधे हुए लहजे में पीएम मोदी का इंटरव्यू करते नजर आए. इस इंटरव्यू के प्रसारित होने के कुछ देर बाद से ही ट्विटर पर #PMSpeaksToArnab ट्रैंड करने लगा.

किसी निजी चैनल को इंटरव्यू देने और कथित तौर पर अर्नब गोस्वामी पर पीएम मोदी के पक्ष में खबरें प्रसारित करने को लेकर ट्विटर पर इस इंटरव्यू को लेकर काफी गरमागरम बहस छिड़ी रही. आइए जानते हैं कि नेताओं और पत्रकारों ने इस इंटरव्यू को लेकर क्या कहा?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरविंद के निशाने पर आए अर्नब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टाइम्स नाउ के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को अक्सर अपने निशाने पर रखने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस इंटरव्यू पर चुटकी ली. केजरीवाल ने सवाल करते हुए कहा, ‘अर्नब गोस्वामी पत्रकार हैं या मोदी के प्रचारक?’

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देने चाहिए सवालों के जवाबः सिब्बल

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी इस इंटरव्यू को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. कपिल सिब्बल ने कहा, ‘सीमा पर हमारे जवान शहीद हो रहे हैं और आरएसएस पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारियों के लिए इफ्तार पार्टी करने में व्यस्त हैं.’

इसके साथ ही सिब्बल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा,’मोदी जी किसी एक पत्रकार को इंटरव्यू देने से बेहतर होता कि आप एक प्रेस कांफ्रेंस कर हमारे पत्रकारों के सवालों के जवाब देते.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुमार ने कविता के जरिए साधा अर्नब पर निशाना

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास ने भी अपने ही अंदाज में इस इंटरव्यू पर निशाना साधा. उन्होंने शायरी के जरिए पत्रकार अर्नब गोस्वामी पर चुटकी ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिग्गज पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने पीएम मोदी के इंटरव्यू के बाद सवाल करते हुए कहा, ‘क्या कोई पत्रकार ऐसे पीएम का इंटरव्यू कर सकता है. अर्नब को इंटरव्यू के लिए बधाई. ये चमचागीरी है या नहीं, इसे दर्शकों को तय करने दें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने टाइम्स नाउ द्वारा किए गए इंटरव्यू की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के प्रति समर्पण की भी तारीफ की. खेर ने कहा, ‘आप देश के लिए जो कर रहे हैं उस पर हमें गर्व है.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने लिखा, ‘इस समय टाइम्स नाउ मोदी जी के बारे में बोल रहा है या फिर मोदी जी खुद अपने बारे में बोल रहे हैं.’

पत्रकारों और राजनीतिक हस्तियों के अलावा ट्विटर यूजर्स ने भी इस इंटरव्यू को लेकर जमकर चर्चा की. ट्विटर यूजर्स ने पूछा- ये देश जानना चाहता है कि असली अर्नब कहां हैं?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×