ADVERTISEMENTREMOVE AD

शशि थरूर ने स्वराज से पूछा- दूसरे धर्म में शादी देशद्रोह है क्या?

शशि थरूर ने स्वराज कौशल से पूछा है कि क्या दूसरे धर्म में शादी करना देशद्रोह है? या फिर अनुपम खेर की आलोचना करना?

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिल्म एक्टर नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर की जुबानी जंग ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है. गुरुवार को दिवंगत बीजेपी नेता सुषमा स्वराज के पति और पूर्व गवर्नर स्वराज कौशल ने अनुपम खेर के समर्थन में नसीरुद्दीन शाह की शादी और निजी जिंदगी को लेकर विवादित बयान दिया था. अब इस बहस में कांग्रेस नेता शशि थरूर भी कूद पड़े हैं.

शशि थरूर ने स्वराज कौशल से पूछा है कि क्या दूसरे धर्म में शादी करना देशद्रोह है? या फिर अनुपम खेर की आलोचना करना?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, गुरुवार को स्वराज कौशल ने नसीरुद्दीन शाह के मुद्दे पर कई सारे ट्वीट किए, उन्होंने ट्वीट किया,

“मिस्टर नसीरुद्दीन शाह, आप एक अकृतज्ञ व्यक्ति हैं. इस देश ने आपको नाम, शोहरत और पैसा सब कुछ दिया. फिर भी आप एक निराश आदमी हैं. आपने अपने धर्म से बाहर शादी की. किसी ने एक शब्द भी नहीं कहा. आपका भाई भारतीय सेना का लेफ्टिनेंट जनरल बना. क्या आपको एक समान अवसर से ज्यादा नहीं दिया गया? फिर भी आप नाखुश हैं.”

इसी ट्वीट पर जवाब देते हुए शशि थरूर ने कहा,

“गवर्नर साहब, क्या अब आपके धर्म के बाहर शादी करना राष्ट्र-विरोधी है? या अनुपम खेर की आलोचना करना? आप किसी मित्र का बचाव करने के हकदार हैं, लेकिन निश्चित रूप से इस दुर्भाग्यपूर्ण ट्वीट में लिखी बातों के आधार पर तो नहीं.”

फिलहाल थरूर के ट्वीट पर स्वराज ने कोई जवाब अबतक नहीं दिया है.

कैसे शुरू हुई ये बहस?

बता दें कि नसीरुद्दीन शाह ने एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर को जोकर और चापलूस बताया था. जब नसीरुद्दीन शाह से नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर बॉलिवुड से जुड़े सवाल पूछे गए, तब उन्होंने कहा कि सरकार को समर्थन करने वाले एक्टर्स उस कानून का विरोध करने वालों से कम हैं. आगे उन्होंने कहा,

‘वो ट्विटर पर हैं, मैं नहीं हूं. मुझे लगता है कि उन्हें इस बात को लेकर अपना मन बना लेना चाहिए कि वो किसमें यकीन रखते हैं. अनुपम खेर काफी वोकल हैं. मुझे नहीं लगता कि उन्हें सीरियसली लेने की जरूरत नहीं है. वो जोकर हैं. NSD और FTII में खेर के समय के कितने लोग उनके चापलूस होने की बात बता सकते हैं. ये उनके खून में है, वो इसका कुछ नहीं कर सकते.’
0

अनुपम खेर का नसीरुद्दीन शाह को जवाब

नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर अनुपम खेर ने नाराजगी जताई थी. अनुपम खेर ने एक वीडियो में कहा कि उन्होंने नसीरुद्दीन शाह की कभी बुराई नहीं की, लेकिन अब उन्हें कुछ बातें कहना चाहते हैं. उन्होंने कहा,

‘अगर आप दिलीप कुमार साहब, अमिताभ बच्चन साहब, राजेश खन्ना साहब, शाहरुख खान और विराट कोहली की आलोचना कर सकते हैं, तो मुझे यकीन है कि मैं अच्छे लोगों के साथ हूं. और इनमें से, किसी ने भी आपके बयान को सीरियसली नहीं लिया, क्योंकि हम सब जानते हैं कि ये आप नहीं, बल्कि बरसों से आप जिन पदार्थों का सेवन करते हैं, उनकी वजह से क्या सही है और क्या गलत है, आपको इसका अंतर ही नहीं पता लगता. मेरी बुराई कर के अगर आप एक-दो दिन के लिए सुर्खियों में आते हैं, तो मैं आपको ये खुशी भेंट करता हूं.’

आगे नसीरुद्दीन शाह पर कटाक्ष करते हुए अनुपम खेर ने कहा था, ‘और आप जानते हैं, मेरे खून में क्या है, मेरे खून में है हिंदुस्तान... इसको समझ जाइए बस.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×