ADVERTISEMENTREMOVE AD

नताशा,कलिता,तन्हा को बेल पर योगेंद्र से प्रशांत भूषण तक क्या बोले

नताशा नरवाल, देवांगना कलिता और आसिफ इकबाल तन्हा को दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत गिरफ्तार किया था.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली हाईकोर्ट ने 15 जून को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत दिल्ली हिंसा केस में नताशा नरवाल (Natasha Narwal), देवांगना कलिता (Devangana Kalita) और आसिफ इकबाल तन्हा (Asif Iqbal Tanha) को जमानत दे दी. कोर्ट ने कई तथ्यों को ध्यान में रखते हुए माना कि विरोध जताना कोई आतंकी गतिविधि नहीं है. हाईकोर्ट के फैसले का कई राजनीकित हस्तियों और एक्टिविस्ट ने स्वागत किया है.

जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति अनूप जे. भंभानी की पीठ ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या, UAPA की धारा 15, 17 या 18 के तहत कोई भी अपराध, तीनों के खिलाफ मौजूदा मामले में, रिकॉर्ड की गई सामग्री के आधार पर नहीं बनता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने फैसले का स्वागत करते हुए लिखा, “पिंजरा तोड़ एक्टिविस्ट नताशा नरवाल और देवांगना कलिता, और आसिफ इकबाल तन्हा को जमानत देने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट को बधाई, जिन्हें दिल्ली दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दुर्भावनापूर्ण तरीके से गिरफ्तार किया गया था.”

नताशा नरवाल, देवांगना कलिता और आसिफ इकबाल तन्हा को दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत गिरफ्तार किया था.

एक्टिविस्ट योगेंद्र यादव ने कहा कि इस मामले में असल साजिश जांच प्रक्रिया थी, जो भटकने लगी थी. यादव ने उम्मीद जताई कि खालिद सैफी और उमर खालिद को भी जल्द ही जमानत मिले.

नताशा नरवाल, देवांगना कलिता और आसिफ इकबाल तन्हा को दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत गिरफ्तार किया था.

जर्नलिस्ट रघु कर्नाड ने लिखा कि ये एक रिमाइंडर है कि ये जमानत, जिसमें शर्मनाक रूप से देरी की गई, उनके जिंदगी का एक खोया हुआ एक साल नहीं लौटा सकता - या उन लोगों के साथ खोए हुए घंटे जिन्हें वे फिर से नहीं देखेंगे.

नताशा नरवाल, देवांगना कलिता और आसिफ इकबाल तन्हा को दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत गिरफ्तार किया था.

CPI(M) नेता सीताराम येचुरी ने भी कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “संविधान और कानून के शासन की ताजा पुष्टि.”

नताशा नरवाल, देवांगना कलिता और आसिफ इकबाल तन्हा को दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत गिरफ्तार किया था.

एक्टिविस्ट कविता कृष्णन ने दिल्ली हाईकोर्ट के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है.

नताशा नरवाल, देवांगना कलिता और आसिफ इकबाल तन्हा को दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत गिरफ्तार किया था.
0

एक्टिविस्ट सफूरा जरगर, जिन्हें पिछले साल जून में दिल्ली हिंसा से जुड़े मामले में जमानत मिली थी, कहा कि ये काफी खुशी वाली खबर है.

नताशा नरवाल, देवांगना कलिता और आसिफ इकबाल तन्हा को दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत गिरफ्तार किया था.

ट्विटर पर कई यूजर्स ने नताशा नरवाल, देवांगना कलिता और आसिफ इकबाल तन्हा को जमानत मिलने पर खुशी जाहिर की. नरवाल और कलिता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पीएचडी स्कॉलर हैं, और तन्हा जामिया मिल्लिया इस्लामिया के स्टूडेंट हैं.

नताशा नरवाल, देवांगना कलिता और आसिफ इकबाल तन्हा को दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत गिरफ्तार किया था.
नताशा नरवाल, देवांगना कलिता और आसिफ इकबाल तन्हा को दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत गिरफ्तार किया था.
नताशा नरवाल, देवांगना कलिता और आसिफ इकबाल तन्हा को दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत गिरफ्तार किया था.

क्या है मामला?

यह मामला दिल्ली पुलिस की ओर से उस कथित साजिश की जांच से संबंधित है, जिसके कारण फरवरी 2020 में दिल्ली में भयानक हिंसा भड़क उठी थी. पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपियों ने अभूतपूर्व पैमाने पर अन्य आरोपियों के साथ मिलकर ऐसा व्यवधान पैदा करने की साजिश रची, जिससे कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ी जा सके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें