ADVERTISEMENTREMOVE AD

खालिस्तान समर्थक संग फोटो पर घिरे सिद्धू,बोले- कौन चावला, कौन चीमा

खालिस्तानी समर्थक के साथ तस्वीर सामने आने पर विवादों में घिरे सिद्धू

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर पाकिस्तान दौरे को लेकर विवादों में घिर गए हैं. इस बार विवाद की वजह बनी है एक तस्वीर, जिसमें वह खालिस्‍तानी आतंकी गाेपाल सिंह चावला के साथ नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर गोपाल सिंह चावला ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की है.

खालिस्तानी आतंकी के साथ फोटो को लेकर जब सिद्धू से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘गोपाल सिंह चावला कौन है, मैं नहीं जानता. पाकिस्तान में मेरी पांच से दस हजार फोटो खींची गईं. कौन चावला था और कौन चीमा, मुझे नहीं मालूम.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विवाद पर सिद्धू ने क्या कहा ?

वीजा मुक्त कॉरिडोर के लिए शिलान्यास समारोह में शिरकत करने के बाद सिद्धू गुरूवार को वतन लौटे . सिद्धू ने कहा कि उन्होंने कई लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाई और उन लोगों के बीच अंतर कर पाना कठिन था.

सिद्धू ने कहा,

‘‘उन्होंने वहां काफी प्यार जताया. हर दिन दस हजार तस्वीरें ली जाती हैं. उनमें चावला या चीमा कौन है मैं नहीं जानता.’’

सिद्धू ने कहा कि कॉरिडोर बनाने के लिए भारत और पाकिस्तान के ऐतिहासिक फैसले से गुरू नानक देव के 12 करोड़ अनुयायियों का सपना हकीकत बना है. उन्होंने कहा कि रिश्तों के बीच जमी बर्फ पिघली है. सिद्धू ने कहा, ‘‘मैं दो पंजाबों में दिलों को जोड़कर लौटा हूं.''

0

कौन है गोपाल सिंह चावला?

करतारपुर गलियारे के लिए पाकिस्तान में शिलान्यास समारोह के दौरान खालिस्तानी नेता गोपाल सिंह चावला के साथ की तस्वीर के कारण शिरोमणि अकाली दल ने सिद्धू पर तीखा हमला किया है.

गोपाल सिंह चावला पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का महासचिव है और खालिस्तान के समर्थन में बोलता हैं. उसने अपने फेसबुक पेज पर सिद्धू के साथ वाली तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया है- “सिद्धू पाजी के साथ.”

गोपाल सिंह चावला करतारपुर समारोह में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से हाथ मिलाते हुए भी नजर आया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिरोमणि अकाली दल ने सिद्धू को घेरा

निरंकारी भवन पर ग्रेनेड हमले का जिक्र करते हुए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरूवार को कहा, "अमृतसर निरंकारी भवन पर में हुए आतंकवादी हमले और गोपाल चावला के बीच संबंध है.''

उन्होंने कहा अगर सिद्धू उसके साथ हाथ मिलाते हैं या उसके साथ किसी भी गतिविधि में साझेदारी करते हैं, तो उन्हें यह स्पष्ट करने के लिए जवाब देना होगा कि उनकी प्राथमिकता देश है या कुछ और ?

सुखबीर ने कहा कि सिद्धू को यह पता होना चाहिए कि पंजाब में नशे के दलदल के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. उन्होंने कहा, "हमारे युवाओं को मारे जाने के पीछे जनरल बाजवा हैं जिनसे वह हाथ मिलाते हैं ."

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए शिरोमणि अकाली दल के नेता ने कहा कि राहुल गांधी के पास सिद्धू को अध्यक्ष बनाकर अपनी पार्टी का विस्तार पाकिस्तान तक करने का ‘बहुत बेहतर मौका' है.

बहरहाल, करतारपुर समारोह में शिरकत करने वाले दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के पूर्व प्रमुख परमजीत सिंह सरना ने दावा किया कि सिद्धू ने कई बार चावला की अनदेखी की.

अटारी में सरना ने कहा, ‘‘लेकिन चावला उनके साथ एक तस्वीर खिंचवाने में कामयाब रहा."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×