महाराष्ट्र में अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर मोहन भागवत नसबंदी को जबरदस्ती लागू करवाना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री मोदी को इसके लिए एक कानून बना देना चाहिए.
मोहन भागवत जी अब दो बच्चों का कानून चाहते हैं. शायद वो यह नहीं जानते कि महाराष्ट्र और दूसरे राज्यों में भी इस विषय पर कई कानून मौजूद हैं. महाराष्ट्र में तीसरे बच्चे वाले माता-पिता स्थानीय निकाय के चुनाव नहीं लड़ सकते. अगर भागवत जी जबरदस्ती नसबंदी लागू करवाना चाहते हैं तो मोदी जी को कानून बना देना चाहिए और लोगों की नसबंदी कर देनी चाहिए.नवाब मलिक, मंत्री, महाराष्ट्र सरकार
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आगे कहा, ‘हम जानते हैं जब अतीत में पुरूष नसबंदी लागू की गई थी, तो क्या हुआ था. देखते हैं कैसे यह कानून पास होता है.’ नवाब मलिक के मुताबिक, जहां भी ज्यादा बच्चे होते हैं, वहां अशिक्षा होती है. इसलिए सरकार को शिक्षा पर ज्यादा खर्च करना चाहिए. बता दें इमरजेंसी के दौर में दबाव के साथ नसबंदी लागू की गई थी. उस दौरान बड़े पैमाने पर इसका विरोध भी हुआ था.
पढ़ें ये भी: सावरकर का विरोध करने वालों को 2 दिन अंडमान जेल में रखना चाहिए:राउत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)