ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहीन बाग में पत्रकार दीपक चौरसिया पर हमले की NBF ने निंदा की

एनबीएफ शाहीन बाग में ड्यूटी कर रहे पत्रकारों पर हिंसा की लगातार घटनाओं से बेहद चिंतित है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

न्यूज ब्रॉडकास्ट फेडरेशन ने दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों के पत्रकार दीपक चौरसिया पर कथित हमले की निंदा की और हिंसा के दोषियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की है. एनबीएफ के अध्यक्ष अर्णब गोस्वामी ने कहा, न्यूज ब्रॉडकास्ट फेडरेशन शाहीन बाग में ड्यूटी कर रहे पत्रकारों पर हिंसा की लगातार घटनाओं से बेहद चिंतित है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी होने का दावा कर रहे लोग असहिष्णुता की भावना को बढ़ाकर इन हमलों को भड़का रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शाहीन बाग में वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया और उनके कैमरामैन पर हालिया हमले की घटना कैमरे में कैद हो गई, जो शाहीन बाग में उनके मन मुताबिक बात नहीं करने वाले पत्रकारों के प्रति बढ़ती नफरत की भावना को दर्शाता है.
अर्णब गोस्वामी, एनबीएफ अध्यक्ष

'टीवी पत्रकारों पर हो रहे हैं हमले'

गोस्वामी ने कहा कि हाल के सप्ताहों में कई टीवी पत्रकारों पर इसी तरह के हमले हुए हैं और इस दौरान कैमरे को भी तोड़ा गया. शुक्रवार के हमले में शामिल पत्रकारों समेत पहले के हमलों में घायल हुए कुछ पत्रकारों को अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा.

हमले के बाद दर्ज कराया मामला

शाहीन बाग थाने में धारा 394 और 34 के तहत एक प्राथामिकी दर्ज कराई गई है. इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी है. शिकायत में दीपक चौरसिया ने कहा है कि शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल पर कुछ लोगों ने भीड़ में उनके साथ मारपीट की और उनके कैमरा मैन का कैमरा छीन लिया. दीपक चौरसिया ने इस घटना का एक वीडियो भी ट्वीट किया है.

एनबीएफ ने हिंसा के दोषियों के खिलाफ तत्काल पुलिस कार्रवाई की मांग की और रिपोर्टरों, समाचार मीडिया संगठनों के संपादकों पर इस तरह के बढ़ते हमलों के खिलाफ भारतीय मीडिया के तमाम सदस्यों को एकजुटता दिखाने का अनुरोध किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×