ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी का वादा: नोएडा में घर खरीदने वालों को कोई नहीं सताएगा

घर खरीदारों की शिकायतें निपटाने में दिलचस्पी नहीं लेनेवाले नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घर खरीदने वाले अक्सर बिल्डर के देरी से फ्लैट देने, प्रोजेक्ट के बेहिसाब देरी और खराब क्वालिटी वाले फ्लैट की शिकायत करते हैं. शिकायत के बावजूद इन बिल्डरों पर अभी तक किसी भी सरकार ने कुछ खास कार्रवाई नहीं की है. लेकिन योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद फ्लैट बायर्स को उम्मीद है कि योगी सरकार इनकी परेशानी का हल जरूर निकालेंगे.

इसी को देखते हुए नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट आॅनर्स वेलफेयर एसोसिएशन (नेफोवा) और कुछ अन्य बायर्स संगठन ने नोएडा के विधायक पंकज सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने घर खरीदने वालों की शिकायत सुनी. साथ ही फ्लैट बायर्स से दो वादे किए.

  1. उत्तर प्रदेश में रियल एस्टेट (रेग्युलेशन ऐंड डिवेलपमेंट) ऐक्ट को लागू किया जाएगा.
  2. नोएडा में बिल्डर्स शिकायत के लिए एक खास ग्रीवांस सेल बनेगा

बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, औद्योगिक विकास सचिव और नोएडा, ग्रेटर नोएडा के सीईओ मौजूद रहे.

नेफोवा के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय में विभिन्न प्रॉजेक्ट्स से जुड़ीं 40 शिकायतें जमा कराईं हैं. साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार की तरफ से भी आश्वासन दिया गया है कि घर खरीदारों की शिकायतें निपटाने में दिलचस्पी नहीं लेनेवाले नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×