आज से मतलब 15 नवंबर 2017 से जीएसटी की नई दरें लागू हो गई हैं. मतलब रेस्टोरेंट में खाना, मेकअप के सामान, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, पंखे, हैंडबैग जैसी 200 से ज्यादा चीजें अब सस्ती हो जाएंगी. जीएसटी (गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स) काउंसिल ने पिछले हफ्ते 200 से ज्यादा चीजों पर टैक्स की रेट को घटाने का फैसला किया था.
कितना बदल गया टैक्स स्लैब?
काउंसिल की 23वीं बैठक में 50 चीजों को 28% टैक्स स्लैब में रखा गया है. वहीं 178 चीजों पर टैक्स रेट को 28% से घटाकर 18% करने का फैसला किया गया था. 13 चीजों को 18% स्लैब 12% स्लैब में लाया गया है. 8 चीजों को 12% स्लैब से 5% स्लैब में लाया गया है 6 चीजों पर टैक्स घटाकर जीरो कर दिया गया है.
आइए जानते हैं आपकी जिंदगी से जुडी क्या-क्या चीजें सस्ती हो जाएंगी.
यहां देखिए लिस्ट:
28% से 18% की गई चीजों की लिस्ट
- इलेक्ट्रिकल चीजें जैसे तार, केबल, कंडक्टर, स्विच, सॉकेट
- इलेक्ट्रिकल बोर्ड पैनल, कंसोल
- फाइबर बोर्ड, प्लाइवुड, लकड़ी, लकड़ी के फ्रेम
- फर्नीचर, गद्दा, बिस्तर
- ट्रंक, सुटकेस, वेनिटी केस, ब्रीफकेस
- डिटर्जेंट, शैंपू, बालों के लिए क्रीम, हेयर डाई, हीना पाउडर/पेस्ट
- शेविंग क्रीम, ऑफ्टर शेव, परफ्यूम्स, रेजर और रेजर ब्लेड
- मेकअप के सामान, ब्यूटी प्रोडक्ट्स
- पंखे, पंप्स, कंप्रेशर्स
- लैंप और लाइटनिंग
- प्राइमरी बैटरी और सेल
- प्लास्टिक के सामाना, फ्लोर कवरिंग
- मार्बल और ग्रेनाइट के स्लैब और टाइल्स
- हर तरह के सिरेमिक टाइल्स
- वैक्युम फ्लास्क, लाइटर्स
- कलाई की घड़ियां, घड़ियां और उनके पार्ट्स
- चमड़े की ड्रेस, आर्टिफिशियल फर्र, विग
- मल्टीफंक्शनल प्रिंटर और कार्टेज
- ऑफिस या डेस्क के सामान
- एलुमिनियम की खिड़कियां, दरवाजे और फ्रेम
- शीट, बोर्ड, मीका और एस्फाल्
18% से 12% की गई चीजों की लिस्ट
- कंडेंस्ड मिल्क
- रिफाइंड शुगर और शुगर क्यूब
- पास्ता, करी पेस्ट, मियोनिज
- डायबिटिक फूड
- मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन
- प्रिटिंग इंक
- हैंडबैग, जूट और कॉटन के बैग्स, टोपी, चश्मे का फ्रेम
- एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, फॉरेस्ट्री, हार्वेस्टिंग और थ्रेसिंग मशीनरी के पार्ट्स
- सिलाई मशीन के पार्ट्स
- बांस और बेंत के बने फर्नीचर
18% से 5% की गई चीजों की लिस्ट
- रेस्टोरेंट में खाना
- पफ्ड राइस चिक्की
- आलू का आटा
- चटनी पाउडर
- फ्लाई सल्फर रेवड़ी
- खाजा
- काजू कतली
रेस्टोरेंट में बिल में कितनी कमी आएगी इसे ऐसे समझिए. पहले रेस्टोरेंट में 1000 रुपये का खाना खाने पर AC रेस्टोरेंट में 18% टैक्स और नॉन AC में 12% टैक्स देना होता था मतलब 1000 रुपये के खाने का AC में 1180 रुपये और नॉन AC में 1120 रुपये देने होते थे.. लेकिन अब 1000 रुपये का खाना खाने पर सिर्फ 5% टैक्स देना होगा. मतलब चाहे AC हो या नॉन AC आपको देने होंगे कुल कुल 1050 रुपये.
12% से 5% की गई चीजों की लिस्ट
- सूखा नारियल
- इडली, डोसा बसर
- तैयार चमड़े
- मछली पकड़ने का जाल, पुराने कपड़े
- 5% से शून्य की गई चीजों की लिस्ट
- ग्वार मील, हॉप कोन, कुछ सूखी सब्जियों
- बिना छिला हुआ नारियल
- मछली
इन चीजों पर रहेगा 28% जीएसटी
28 फीसदी वाले स्लैब में अब 228 चीजें नहीं सिर्फ 50 चीजें ही रह गई हैं.
- एयर कंडीशनर
- फ्रिज
- वॉशिंग मशीन
- कार
- दोपहिया वाहन
- पान मसाला
- सॉफ्ट ड्रिंक
- तंबाकू
- सिगरेट
- सीमेंट
- पेंट
- परफ्यूम
- वैक्यूम क्लीनर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)