ADVERTISEMENTREMOVE AD

New Parliament Inauguration: हवन से शुरुआत,7:30 AM पर आएंगे PM.. पूरा शेड्यूल

New Parliament Inauguration Schedule| नए संसद भवन के उद्घाटन का कार्यक्रम दोपहर 2 बजे समाप्त होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 28 मई को देश के नए संसद भवन की बिल्डिंग (New Parliament Inauguration) का उद्धाटन करेंगे. ये कार्यक्रम 2 भागों में होगा. पहले भाग में सुबह 7.15 से 9.30 तक कार्यक्रम होंगे और दूसरे भाग में 11.30 से 2 बजे तक कार्यक्रम शेड्यूल हैं. फाइनेंसियल एक्सप्रेस ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कार्यक्रम के शेड्यूल की पूरा जानकारी साझा की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नए संसद भवन का उद्घाटन कार्यक्रम- पहला भाग

सुबह 7.15 बजे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन पहुंचेंगे.

सुबह 7.30 बजे: समारोह की शुरुआत हवन और पूजा के साथ होगी, जो करीब एक घंटे तक चलेगा.

सुबह 8.30 बजे: प्रधानमंत्री लोकसभा पहुंचेंगे.

सुबह 9 बजे: तमिलनाडु से मंगाया गया एतिहासिक 'सेंगोल' अध्यक्ष की कुर्सी के पास स्थापित किया जाएगा.

सुबह 9.30 बजे: लॉबी में सर्व-धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा. प्रार्थना समारोह समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री संसद परिसर से बाहर निकलेंगे.

नए संसद भवन का उद्घाटन कार्यक्रम - दूसरा भाग

सुबह 11.30 बजे: अतिथियों व गणमान्य लोगों का आगमन होगा.

दोपहर 12 बजे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे. समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ होगी.

दोपहर 12.10 बजे: राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश का भाषण होगा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी संबोधन दे सकते हैं.

दोपहर 12.17 बजे: दो शॉर्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग.

दोपहर 12.38 बजे: राज्यसभा में विपक्ष के नेता और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का भाषण तय है. हालांकि विपक्ष के नेता के भाग लेने की उम्मीद नहीं है.

दोपहर 1.05 बजे: प्रधानमंत्री 75 रुपये का सिक्का और स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे.

दोपहर 1.10 बजे: पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण होगा.

दोपहर 2.00 बजे: समारोह का समापन.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×