ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओमिक्रॉन का खतरा:बेंगलुरू एयरपोर्ट पर पेरिस -लंदन से आए 20 यात्री कोरोना पॉजिटिव

बेंगलुरू एयरपोर्ट के अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं, क्योंकि अधिकांश संक्रमित यात्री वर्तमान में आइसोलेशन में हैं

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (केआईए) पर 20 विदेशी यात्रियों में कोविड-19 (Covid19) की पुष्टि हुई है. 20 संक्रमितों में से सात पेरिस से आए हैं, लंदन और फ्रैंकफर्ट से पांच-पांच, और संयुक्त अरब अमीरात और कुवैत से एक-एक यात्री आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एयरपोर्ट के अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं, क्योंकि अधिकांश संक्रमित यात्री वर्तमान में आइसोलेशन में हैं और उच्च जोखिम वाले देशों से आए हैं, उनके नमूने जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजे गए हैं.

इस बीच, स्वास्थ्य विभाग ने पूरे कर्नाटक के अस्पतालों में स्थापित ऑक्सीजन संयंत्रों में मॉक ड्रिल शुरू कर दी है. राज्य की 226 ऑक्सीजन इकाइयों में से 192 ऑक्सीजन संयंत्र कार्य कर रहे हैं और इनकी 199 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता है.

तीसरी लहर के मामले में तैयारी सुनिश्चित करने और ऑक्सीजन संयंत्रों में किसी भी तकनीकी या अन्य खराबी की पहचान करने के लिए ड्राई रन आयोजित किया गया है. राज्य सरकार ने सांस फूलने और तेज बुखार के लक्षणों वाले लोगों की पहचान करने और उन्हें कोविड -19 के परीक्षण के लिए घर-घर अभियान भी शुरू किया है। यह अभियान 15 जनवरी तक चलेगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण और इन्फ्लूएंजा जैसे बीमारी के लक्षणों वाले व्यक्तियों की पहचान करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें