ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया गांधी पर टिप्पणी मामले में अर्नब से हुई 12 घंटे की पूछताछ

अर्नब गोस्वामी के खिलाफ कई जगह हुआ था मामला दर्ज, सुप्रीम कोर्ट ने दी थी राहत

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के पालघर में हुई दो साधुओं की हत्या मामले में पत्रकार और रिपब्लिक टीवी के को-फाउंडर अर्नब गोस्वामी ने सोनिया गांधी पर टिप्पणी की थी. जिसे लेकर उनके खिलाफ मुंबई में केस दर्ज हुआ था. अब इसी मामले को लेकर गोस्वामी को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया और उनसे करीब 12 घंटे से भी ज्यादा देर तक पूछताछ की गई. मुंबई एनएम जोशी मार्ग पुलिस थाने में अर्नब को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अर्नब गोस्वामी की कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर की गई टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ कई जगह शिकायत की गई. कांग्रेस नेताओं ने लगातार ट्विटर पर पुलिस शिकायत की कॉपी पोस्ट कीं. हालांकि इसके बाद अर्नब को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फौरी राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर तीन हफ्ते तक रोक लगा दी.

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने ही नागपुर में दर्ज मामले को मुंबई ट्रांसफर करने का आदेश दिया था. जहां गोस्वामी के खिलाफ मामले में जांच जारी है. इसके अलावा अन्य सभी मामलों और शिकायतों की जांच पर फिलहाल कोर्ट ने रोक लगाई है.
0

क्या है पूरा मामला?

दरअसल अर्नब गोस्वामी ने अपने चैनल पर एक डिबेट के दौरान सोनिया गांधी को पालघर में हुई साधुओं की हत्या के लिए “खुश” बताया. वहीं गोस्वामी पर आरोप है कि उन्होंने सोनिया गांधी को लेकर ‘संतो को मरवाने’ जैसी कई टिप्पणियां भी कीं. उन्होंने अपने इस शो में कई बार सोनिया गांधी का नाम लेते हुए पूछा कि वो आखिर इस घटना को लेकर चुप क्यों हैं?

अर्नब के इस शो का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. लगभग हर कांग्रेस नेता ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया और इसकी निंदा की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×