ADVERTISEMENTREMOVE AD

कृषि कानून वापसी पर साक्षी महाराज- बिल बनते बिगड़ते रहते हैं, फिर वापस आ जाएंगे

Sakshi Maharaj ने कहा आवश्यक हो तो कानूनों को फिर से वापस लाया जा सकता है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) द्वारा विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा के कुछ दिनों बाद, उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज(MP Sakshi Maharaj) ने कहा है कि यदि आवश्यक हो तो कानूनों को फिर से वापस लाया जा सकता है.

20 नंवबर को पत्रकारों को से बात करते हुए, साक्षी महाराज ने कहा "बिल तो बनते रहते हैं,बिगड़ते रहते हैं..वापस आ जाएंगे,दोबारा बन जाएंगे..कोई देर नहीं लगती

उन्होंने आगे कहा " लेकिन मैं नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने बड़ा दिल दिखाया,और उन्होंने कानून के ऊपर राष्ट्र को चुना.और जिनकी मंशा गलत थी, जिन्होंने पाकिस्तान जिंदाबाद और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे, उन्हें करारा जवाब मिला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानूनों को निरस्त करने का यूपी चुनाव से कोई संबंध नहीं

साक्षी महाराज ने स्पष्ट रूप से कहा यूपी चुनावों के बीच कोई संबंध नहीं है.यूपी 2022 विधानसभा चुनावों में, भाजपा (403 सदस्यीय) यूपी विधानसभा में 300 का आंकड़ा पार करेगी. भारत में (प्रधानमंत्री) मोदी और (यूपी के मुख्यमंत्री) योगी आदित्यनाथ का कोई विकल्प नहीं है.

0

समाचार एजेंसी पीटीआई ने रविवार को अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल बुधवार को तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के बिल को मंजूरी के लिए ले सकता है.इस बीच, किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने रविवार को कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) भविष्य की कार्रवाई पर फैसला करने के लिए 27 नवंबर को बैठक करेगा. एसकेएम सोमवार को लखनऊ में महापंचायत भी करेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×