ADVERTISEMENTREMOVE AD

RJD नेता रघुवंश का निधन, इमोशनल लालू ने लिखा-आपने ये क्या किया?

रघुवंश प्रसाद सिंह दिल्ली के एम्स में भर्ती थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया है. रघुवंश दिल्ली के एम्स में भर्ती थे. अभी कुछ दिन पहले ही उन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ था.

उनके निधन पर उनके पारिवारिक और राजनीतिक मित्र लालू प्रसाद ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है - प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैंने परसों ही आपसे कहा था कि आप कहीं नहीं जा रहे, लेकिन आप इतनी दूर चले गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि अभी चंद रोज पहले ही रघुवंश ने लालू एक चिट्ठी लिखी थी और कहा था कि 32 साल आपकी पीठ के पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नहीं. तब लालू ने जवाब में लिखा था- “आप जल्द स्वस्थ हों, फिर बैठकर बात करेंगे, आप कहीं नहीं जा रहे हैं.” लालू आज उन्हें याद कर रहे हैं तो अपनी उसी बात का हवाला दे रहे हैं.

जब रघुवंश ने ये लिखा था कि ''अब और नहीं'' तो कयास लगाए गए थे, शायद वो लालू से खफा हैं लेकिन अब शायद रघुवंश कुछ और ही कहना चाह रहे थे.

0

रघुवंश प्रसाद: 1946-2020

रघुवंश आरजेडी के दिग्गज नेता होने के साथ ही देश के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री रहे. रघुवंश केंद्र में पशुपालन राज्य मंत्री, खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री भी रहे. वो पांच सांसद रहे. और बिहार की कई सरकारों में मंत्री रहे. रघवंश के दो बेटे हैं, जो इंजीनियर हैं. एक दिल्ली में रहते हैं और दूसरे हॉन्गकॉन्ग में. एक बेटी हैं जो पत्रकार हैं.

1946 में जन्मे रघुवंश पेशे से शिक्षक थे. गणित में पीएचडी करने बाद उन्होंने सीतामढ़ी में पढ़ाया लेकिन फिर शिक्षक आंदोलन में कूद पड़े. बाद में कर्पूरी ठाकुर के संपर्क में आने के बाद राजनीति में सक्रिय हुए.

जेपी आंदोलन के दौरान उनकी मुलाकात लालू से एक जेल में हुई और वहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हुई जो चार दशकों तक चली. रघुवंश का जाना न सिर्फ आरजेडी के लिए बल्कि लालू के लिए पर्सनल नुकसान है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×