ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी बोले, ‘सौगंध मुझे मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा’

पीएम मोदी ने स्ट्राइक के बाद कविता पढ़कर दिया पाकिस्तान को जवाब

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इस स्ट्राइक में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बड़े ठिकाने को तबाह कर दिया गया. इसके बाद पूरे देशभर में लोगों ने भारतीय एयरफोर्स की जमकर तारीफ की. लेकिन इसके बाद पीएम मोदी ने राजस्थान के चुरू में इस स्ट्राइक का जिक्र किया. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कविता से दिया जवाब

पीएम मोदी ने एक कविता पढ़कर एयर स्ट्राइक का जिक्र किया. उन्होंने अपने भाषण के शुरुआत में कहा, 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा, मेरा वचन है भारत मां को तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा'

0

क्या बोले पीएम मोदी

  • देश के बढ़कर कुछ भी नहीं होता है
  • देश की सेवा में लगे लोगों को नमन करता हूं
  • भरोसा रखिए, देश सुरक्षित हाथों में है
  • आजादी के 70 साल बाद शहीद स्मारक बनाया
  • जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान की भावना को लेकर आगे बढ़ रहे हैं
  • वन रैंक वन पेंशन से फौजियों को फायदा पहुंचाया

तड़के भारतीय एयर फोर्स ने की कार्रवाई

भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी को तड़के 3 बजकर 15 मिनट पर LoC पार कर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की. यह कार्रवाई बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के ट्रेनिंग कैंप पर की गई. विदेश सचिव विजय गोखले के मुताबिक, इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, ट्रेनर और सीनियर कमांडर मारे गए हैं. उन्होंने बताया कि हमारे पास जानकारी थी कि JeM भारत में अन्य हमलों की तैयारी में था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×