ADVERTISEMENTREMOVE AD

वकील का दावा- पत्रकार कप्पन को हिरासत में ‘घसीटा, थप्पड़’ मारा गया

यूपी पुलिस ने कप्पन के वकील के आरोपों से इनकार किया

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केरल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (KWJU) ने सुप्रीम कोर्ट में दिए गए अपने रिजॉइंडर हलफनामे में आरोप लगाया है कि पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को 5 से 6 अक्टूबर के बीच 'बर्बरता से पीटा गया और गंभीर मानसिक टॉर्चर किया गया है.'वकील विलिस मैथ्यूस ने क्विंट को बताया कि कप्पन को थप्पड़ मारा गया और पीटा गया. वकील का दावा है कि कप्पन को तीन बार लाठी से भी मारा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“मैं पहली बार कप्पन से गिरफ्तारी के बाद 21 नवंबर को मिला था. वो आधे घंटे की मीटिंग थी. उन्होंने मुझे बताया कि गिरफ्तारी के दिन जांच अधिकारी ने उन्हें पीटा था और पूरे एक दिन तक उन्हें सोने भी नहीं दिया गया.”
सिद्दीकी कप्पन के वकील विलिस मैथ्यूस 

अपने रिजॉइंडर हलफनामे में KWJU ने कहा है कि 'कप्पन को जांघ पर तीन बार लाठी से मारा गया, उनका चश्मा उतारकर तीन बार थप्पड़ मारा गया, घसीटा गया, सुबह 6 से शाम 6 बजे तक जबरन जगाए रखा गया, उन्हें सोने नहीं दिया गया, जरूरी दवाइयां नहीं दी गईं और साथ ही 5 से 6 अक्टूबर के बीच गंभीर मानसिक टॉर्चर किया गया.'

हलफनामे में दावा किया गया कि कप्पन पर लगे आरोप 'झूठे और ओछे' हैं.

0

यूपी पुलिस ने कप्पन के वकील के आरोपों से इनकार किया

क्विंट ने स्पष्टीकरण के लिए मथुरा पुलिस से संपर्क किया.

एडिशनल एसपी मथुरा श्रीश चंद्रा ने क्विंट से कहा कि वकील मैथ्यूस के आरोप पूरी तरह गलत हैं.

आरोपों से इनकार करते हुए चंद्रा ने क्विंट से कहा, "पुलिस ने सिद्दीकी कप्पन को नहीं पीटा, वकील के दावे झूठे हैं. कप्पन को कोर्ट में पेश किया गया था और मेडिकल टेस्ट हुए थे. कप्पन बिलकुल ठीक था, वो न्यायिक हिरासत में हैं और ऐसा कुछ नहीं हुआ है. अगर उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से टॉर्चर किया गया होता तो कप्पन ने कोर्ट में ये सब बताया होता."

फ्रीलांस पत्रकार सिद्दीकी कप्पन हाथरस के कथित गैंगरेप और मर्डर को कवर करने के लिए शहर जा रहे थे, जब 5 अक्टूबर को यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनके साथ तीन और लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. 

7 अक्टूबर को यूपी पुलिस ने कप्पन और बाकी तीन लोगों पर राजद्रोह और UAPA के सेक्शन 17 के तहत केस दर्ज किया. इस सेक्शन के तहत आतंकी गतिविधि के लिए फंड जुटाने के मामले में सजा का प्रावधान है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

KWJU ने पुलिस के आरोपों से इनकार किया

हालांकि, रिजॉइंडर हलफनामे में दावा किया गया है कि पुलिस को आरोपी के पास से कोई दोषी ठहराने लायक पैम्फलेट नहीं मिला है, जैसे कि पुलिस ने पहले आरोप लगाया है.

KWJU ने हलफनामे में कप्पन के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से लिंक होने के यूपी सरकार और DGP की तरफ से लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया.

कप्पन के वकील मैथ्यूस ने कहा कि उन्होंने कप्पन से पहली बार फोन पर 2 नवंबर को बात की थी. ये उनकी गिरफ्तारी के लगभग एक महीने बाद की बात है. तब कप्पन ने पुलिस के किसी भी टॉर्चर से इनकार किया था.

मैथ्यूस ने क्विंट से कहा, “कप्पन ने पहले टॉर्चर के बारे में नहीं बताया, उन्हें डर था कि वो अगर सच बोलेंगे तो मुश्किल में आ जाएंगे.” 

हलफनामे में कहा गया कि कप्पन ने खास तौर से निवेदन किया है कि उन्हें नार्को एनालिसिस या ब्रेन मैपिंग टेस्ट या लाई डिटेक्टर टेस्ट, या फिर किसी भी साइंटिफिक टेस्ट से गुजरने की इजाजत दी जाए, ताकि आरोपी अपनी बेगुनाही साबित कर सके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें