ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोनी केस:गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर, पत्रकारों के खिलाफ दर्ज की FIR

लोनी घटना को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने अपने बयान में क्या कहा है?

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले में ट्वीट को लेकर ट्विटर, कांग्रेस नेताओं, पत्रकार मोहम्मद जुबैर और राणा अयूब के खिलाफ FIR दर्ज की है. बुजुर्ग व्यक्ति ने दावा किया था कि उनकी पिटाई करने वालों ने उनसे ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने को कहा था. हालांकि पुलिस ने इस मामले में साम्प्रदायिक पहलू होने से इनकार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIR में कांग्रेस के सलमान निजामी, समा मोहम्मद और मसकूर उस्मानी, लेखिका सबा नकवी, ऑनलाइन मीडिया पोर्टल द वायर, सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर Inc और ट्विटर कम्युनिकेशन्स इंडिया के भी नाम हैं.

FIR में आरोप लगाया गया है कि द वायर, राणा अयूब, मोहम्मद जुबैर, समा मोहम्मद, सबा नकवी, मसकूर उस्मानी, सलमान निजामी ने ‘’ट्विटर पर घटना की सत्यता को जांचे बिना घटना को साम्प्रदायिक रंग दे दिया.’’

पुलिस ने आगे कहा है कि ट्विटर ने मामले से जुड़े वीडियो को वायरल होने से रोकने के लिए कुछ नहीं किया है.

0

घटना को लेकर पुलिस ने जारी किया बयान

बुजुर्ग से जुड़ी घटना को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने 15 जून को अपने बयान में कहा, ''सोशल मीडिया पर बुजुर्ग के साथ मारपीट और अभद्रता के वायरल वीडियो के संबंध में जांच करने पर पाया गया कि पीड़ित अब्दुल समद दिनांक 05/06/21 को बुलंदशहर से बेहटा, लोनी बॉर्डर आया था, जहां से एक अन्य व्यक्ति के साथ मुख्य आरोपी परवेश गुज्जर के घर बंथला, लोनी गया था.''

बयान में कहा गया है, ‘’परवेश के घर पर कुछ समय में अन्य लड़के कल्लू, पोली, आरिफ, आदिल और मुशाहिद आदि आ गए और परवेश के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. उनके अनुसार, अब्दुल समद ताबीज बनाने का काम करता है, उसके दिए ताबीज से उनके परिवार पर उल्टा असर हुआ. इस वजह से उन्होंने ये कृत्य किया.’’

बयान में पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी परवेश गुज्जर की गिरफ्तारी हो चुकी है, 2 अन्य आरोपियों कल्लू और आदिल की भी गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने कहा कि बाकी आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी कर 'विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.'

(ANI के इनपुट्स समेत)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×