ADVERTISEMENTREMOVE AD

EC ही कोविड-2 के लिए जिम्मेदार, हत्या का केस दर्ज होना चाहिए: HC

चीफ जस्टिस ने सुनवाई के दौरान बोलते-बोलते ये तक कह दिया कि ‘आपके अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए.’

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

मद्रास हाईकोर्ट ने 26 अप्रैल को सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग को तगड़ी फटकार लगाई है. हाईकोर्ट इस बात से नाराज है कि कोरोना वायरस संकट के दौर में आयोग ने राजनीतिक रैलियों की मंजूरी कैसे दी?

लाइव लॉ के मुताबिक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी ने चुनाव आयोग के वकील से कहा- 'आपकी संस्था ही कोरोना की दूसरी लहर का एकमात्र कारण है.'

चीफ जस्टिस ने सुनवाई के दौरान बोलते-बोलते ये तक कह दिया कि 'आपके अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव रैलियों के वक्त दूसरे ग्रह पर थे: HC

मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने चुनाव आयोग से पूछा- ‘जब चुनावी रैलियां हो रही थीं तब क्या आप दूसरे ग्रह पर थे?’

हाईकोर्ट का मानना है कि चुनाव आयोग मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने, सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने जैसे कोरोना नियमों का पालन कराने में नाकमयाब रहा है.

काउंटिंग डे का ब्लूप्रिंट दे चुनाव आयोग: हाईकोर्ट

कोर्ट ने आयोग को चेतावनी दी है कि अगर वो 2 मई को काउंटिंग के दिन कोरोना वायरस नियमों को लागू कराने का ब्लूप्रिंट नहीं देते हैं तो वो वोटों की गिनती को रोक देंगे.

लोगों का स्वास्थ्य सबसे ज्यादा अहमियत रखता है और ये बात परेशान करने वाली है कि संवैधानिक संस्था को ये बात याद दिलानी पड़ रही है. अगर नागरिक जीवित रहेगा तभी वो अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का आनंद उठा पाएगा.
मद्रास हाईकोर्ट
0

30 अप्रैल को अगली सुनवाई

कोर्ट ने कहा कि 'अभी जीवित बचने और सुरक्षित रहने की परिस्थिति है. इसके बाद ही दूसरी चीजें आती हैं'.

मामले की सुनवाई करने वाली बेंच में जस्टिस सेंथिलकुमार रमनमूर्ति भी शामिल थे. उन्होंने चुनाव आयोग और तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी को राज्य के स्वास्थ्य सचिव से सलाह मशविरा करके काउंटिंग डे के लिए योजना बनाने को कहा है. कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा है कि 30 अप्रैल तक काउंटिंग डे का ब्लूप्रिंट कोर्ट के सामने होना चाहिए.

अब मामले की सुनवाई 30 अप्रैल को होगी. सुनवाई में परिस्थितियों का जायजा लिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×