ADVERTISEMENTREMOVE AD

सहारानपुर किसान महापंचायत में जाएंगी प्रियंका गांधी,धारा 144 लागू

प्रियंका ने कहा-किसानों के दिल की बात सुनने, समझने,उनसे अपनी भावनाएं बांटने,संघर्ष में साथ देने सहारनपुर में रहूंगी.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तीन कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में उत्तर प्रदेश से लेकर हरियाणा, राजस्थान में किसानों की महापंचायत हो रही है. इस आंदोलन को कांग्रेस भी बढ़-चढ़कर अपना समर्थन दे रही है और लगातार सरकार को संसद से लेकर सड़क तक घेरने की कोशिश में लगी है. इसी को देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में किसानों की महापंचायत में हिस्सा लेने जा रही हैं. वहीं पंचायत से पहले सहारनपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है. यह 5 अप्रैल तक लागू रहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सहारनपुर जाने से पहले प्रियंका गांधी ने कहा,

“किसानों के दिल की बात सुनने, समझने, उनसे अपनी भावनाएं बांटने, उनके संघर्ष का साथ देने आज सहारनपुर में रहूंगी. बीजेपी सरकार को काले कृषि कानून वापस लेने होंगे.”

धारा 144 लगाए जाने पर सहारनपुर के जिलाधिकारी ने कहा, “जिले में धारा 144 लगातार चल रही है यह पिछले 6 फरवरी से लगी है. यह एक सामान्य प्रक्रिया है जो कानून व्यवस्था के लिए लगाई जाती है. हम किसान पंचायत पर सतर्क नजर रखे हैं. कानून का उल्लंघन पाया गया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.”

न्यूज एजेंसी एएनआई ने कांग्रेस सूत्रों के हवाले से बताया है कि प्रियंका गांधी पहले शकुंभरा देवी मंदिर में दर्शन करने जाएंगीं और उसके बाद वो महापंचायत में हिस्सा लेंगीं. ये महापंचायत चिलकाना सुल्तानपुर स्थित इंटर कालेज में बुलाई गई है. इसके अलावा बताया गया है कि प्रियंका सहारनपुर के बाद 13 फरवरी को मुजफ्फरनगर और बिजनौर में भी किसानों के साथ बातचीत कर सकती हैं.

बता दें कि इससे पहले प्रियंका गांधी रामपुर के दिबदिबा गांव के किसान नवरीत सिंह के घर गईं थी. नवरीत की मौत 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई थी.

किसानों की महापंचायत

26 जनवरी को दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के बाद आंदोलन कमजोर पड़ता दिख रहा था, लेकिन 27 जनवरी को किसान नेता राकेश टिकैत जैसे ही भावुक हुए उसके बाद आंदोलन ने एक नया रूप ले लिया और किसानों का जमकर समर्थन मिलना शुरू हो गया. जगह-जगह लगातार महापंचायतें बुलाई जा रही हैं, जिसमें कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पास हो रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×