ADVERTISEMENTREMOVE AD

हवा से भी फैलता है कोरोना वायरस,सैकड़ों वैज्ञानिकों ने WHO को लिखा

बता दें कि दुनिया भर में कोरोना से 1 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब दुनिया के कई देशों के वैज्ञानिकों ने रिसर्च में पाया है कि नोवल कोरोना वायरस हवा में फैलने वाला वायरस है. रिसर्च के बाद इन वैज्ञानिकों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को कोविड 19 को लेकर की गई सिफारिशों में संशोधन करने को कहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि WHO ने कहा था कि कोरोना का वायरस हवा से नहीं फैलता है. वायरस एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में मुंह या नाक से निकलने वाले ड्रापलेट से फैलता है. ये कण कफ, छींक और बोलने से शरीर से बाहर निकलते हैं.

32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने किया रिसर्च

‘‘न्यूयॉर्क टाइम्स' में छपी खबर के मुताबिक 32 देशों के करीब 239 साइंटिस्ट ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को एक ओपन लेटर लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके पास इस बात के प्रमाण हैं कि इस वायरस के छोटे-छोटे कण हवा में तैरते रहते हैं. ये लेटर एक साइंस जनरल में अगले हफ्ते पब्लिश होगा.

0

वैज्ञानिकों ने कहा है कि संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से निकलने वाले बड़े ड्रॉपलेट के साथ ही उसके सांस छोड़ने के दौरान बाहर आने वालीं पानी की छोटी-छोटी बूंदें भी एक कमरे जितनी दूरी तक हवा में फैल सकती हैं और ये दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर सकती हैं.

बता दें कि दुनिया भर में कोरोना से 1 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. दुनिया के कई हिस्सों में नोवेल कोरोना वायरस के मामलों का तेजी से बढ़ना जारी है. अमेरिका में 3 दिन से लगातार हर रोज COVID-19 के 50 हजार से ज्यादा कन्फर्म्ड केस सामने आए हैं. 3 दिन से ब्राजील में लगातार हर रोज यह आंकड़ा 40 हजार से ऊपर रहा है. बात भारत की करें तो यहां 3-5 जुलाई तक हर रोज COVID-19 के 20 हजार से ज्यादा कन्फर्म्ड केस सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें- अब केरल ने एक साल के लिए लागू किया नया COVID-19 रेगुलेशन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें