ADVERTISEMENTREMOVE AD

टूलकिट केस में एक्टिविस्ट दिशा रवि को तीन दिन की जेल

शुक्रवार को दिशा रवि की पांच दिन की पुलिस हिरासत पूरी हो रही थी,

Updated
भारत
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

किसान प्रदर्शन से जुड़े टूलकिट केस में क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को और तीन दिन के लिए कोर्ट ने जेल भेज दिया है. शुक्रवार को दिशा रवि की पांच दिन की पुलिस हिरासत पूरी हो रही थी, ऐसे में उन्हें दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस दौरान पुलिस ने कोर्ट में बताया कि मामले में सह-अभियुक्त शांतनु को नोटिस दिया गया है, जो 22 फरवरी को जांच में शामिल होंगे, जिसके बाद दोनों का आमना-सामना कराया जाएगा.

पब्लिक प्रॉसीक्यूटर इरफान अहमद ने कोर्ट को बताया, "वह जवाब देने में आनाकानी कर रही हैं. हमने सह-आरोपी शांतनु को नोटिस दिया है, जो 22 फरवरी को जांच में शामिल होंगे. दिशा का सह-अभियुक्त के साथ आमना-सामना करवाया जाएगा."

पुलिस ने मांगी थी तीन दिन की हिरासत

प्रॉसिक्यूटर्स ने कहा, "पूछताछ के दौरान, दिशा रवि ने निकिता और शांतनु पर दोष मढ़ दिया है. सभी आरोपियों को एक-दूसरे के साथ आमना-सामना करवाने की आवश्यकता है. इसीलिए तीन दिन की न्यायिक हिरासत मांगी जा रही है."

कोर्ट को यह भी बताया गया कि दिशा रवि ने जमानत की अर्जी दी है, जो 20 फरवरी को सुनवाई के लिए आएगी.

बता दें कि किसान प्रदर्शन से जुड़े सोशल मीडिया पर 'टूलकिट' साझा करने और एडिट करने के आरोप में दिशा रवि को 13 फरवरी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था.

फिर पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. दिल्ली पुलिस ने प्रो-खालिस्तानी ग्रुप - पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन और उसके सक्रिय सदस्यों की पहचान करने और हटाए गए व्हाट्सएप ग्रुप को फिर से हासिल करने के लिए हिरासत की मांग की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×