ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौसम अपडेट: पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी, भोपाल में गिरेगा पारा

जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप समेत कई इलाकों में आज सुबह बर्फबारी दर्ज की गई.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर भारत का ठंड से ठिठुरना जारी है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके जहां बर्फ की चादर से ढक गए हैं, वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में ठंड ने ठिठुरन पैदा की हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Skymet Weather के मुताबिक, लद्दाख और उसके आसपास के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) का असर देखने को मिल सकता है. पश्चिमी राजस्थान, पंजाब में घना कोहरा और पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और मेघालय में मध्यम कोहरा देखा गया.

जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप समेत कई इलाकों में आज सुबह बर्फबारी दर्ज की गई.
0

मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल में आज बिजली कड़कने के साथ-साथ बारिश हो सकती है. वहीं, तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है.

अगले 24 घंटों में, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश देखी जा सकती है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा, गुजरात और विदर्भ के अलग-अलग इलाकों में, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी बूंदा-बांदी हो सकती है.

29 दिसंबर से देश के उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भागों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा संभव है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×