ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है टूलकिट? जिसे ग्रेटा ने किया ट्वीट और पुलिस ने दर्ज की FIR

ट्वीट के थ्रेड में ग्रेटा ने एक टूल किट भी ट्वीट किया था बाद में उसे डिलीट कर दिया

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

4 फरवरी को दोपहर कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दिल्ली पुलिस ने पर्यावरण पर काम करने वालीं एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के एक हालिया ट्वीट पर केस दर्ज कर लिया है. लेकिन दिल्ली पुलिस के स्पेशल पुलिस कमिश्नर प्रवीर रंजन ने मीडिया से बात करते हुए साफ किया है कि उन्होंने एफआईआर में किसी के नाम का जिक्र नहीं किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन को लेकर जो टूलकिट जारी की गई थी उसको बनाने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने संगत धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि साइबर सेल सोशल मीडिया पर नजरें बनाए हुए हैं. इसी दौरान पुलिस को सोशल मीडिया अकाउंट से अपलोड किया हुआ एक डॉक्यूमेंट हाथ लगा. इस डॉक्यूमेंट का नाम टूलकिट है. कथित तौर पर टूलकिट को खालिस्तानी संगठन पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन ने लिखा है.

स्पेशल पुलिस कमिश्नर प्रवीर रंजन ने बताया कि "टूलकिट में एक एक्शन प्लान बताया गया था कि 26 जनवरी के आसपास डिजिटल स्ट्राइक करना है और ट्विटर स्टॉर्म करना है. 26 जनवरी को एक फिजिकल एक्शन करना है. 26 जनवरी के आसपास जो भी हुआ वो इसी प्लान के तहत हुआ ऐसा प्रतीत होता है."

अब दिल्ली पुलिस ने इस टूलकिट के लेखकों के खिलाफ केस दर्ज किया है. ये केस IPC की धारा 124A, 153A, 153, 120B के तहत दर्ज किया गया है. FIR में अभी किसी का भी नाम शामिल नहीं किया गया है.

0

क्या होता है टूलकिट?

हाल में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में जो आंदोलन होते हैं चाहे वो ब्लैक लाइव्स मैटर हो या फिर कोई दूसरा आंदोलन, इनमें आंदोलन में किए जाने वाले एक्शन की लिस्ट बनाई जाती है और ये लिस्ट आंदोलनकारियों में बांटी जाती है. इसमें सोशल मीडिया पर रणनीति से लेकर भौतिक रूप से सामुहिक प्रदर्शन की जानकारी दी जाती है. इसका असर ये होता है कि एक ही वक्त पर आंदोलनकारियों के एक्शन से आंदोलन की मौजूदगी दर्ज होती है.

3 फरवरी को ग्रेटा थनबर्ग ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया. इसी ट्वीट के थ्रेड में ग्रेटा ने एक टूल किट भी ट्वीट किया. लेकिन बाद में उन्होंने वो ट्वीट डिलीट कर लिया और अपडेटेड टूलकिट के लिंक के साथ ट्वीट किया. उन्होंने कारण बताया कि जो टूल किट उन्होंने ट्वीट किया था वो पुराना हो चुका था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4 फरवरी को ग्रेटा ने फिर किया ट्वीट

क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वो अब भी किसानों और उनके शांतिपूर्ण प्रदर्शन के साथ खड़ी हैं. बता दें कि ग्रेटा के किसान आंदोलन के समर्थन में किए गए ट्वीट के बाद भारत में उनके खिलाफ लगातार बयानबाजी हो रही है. अब तमाम बयानबाजी के बाद ग्रेटा ने एक बार फिर ट्वीट कर किसानों को अपना समर्थन दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पॉप सिंगर रिहाना के बाद क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसान आंदोलन वाले आर्टिकल को शेयर किया था और लिखा कि, “हम भारत में किसान आंदोलन के साथ एकजुटता में खड़े हैं.” उनके इस ट्वीट के बाद भारत में कई सेलिब्रिटीज और अन्य लोगों ने इसके खिलाफ ट्वीट किए. इसे एक प्रोपेगेंडा बताया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×