ADVERTISEMENTREMOVE AD

जामिया फायरिंग पर बोले ओवैसी- ‘बच्चों पर जुल्म कर रही ये हुकूमत’

जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर गोली चलने की घटना पर ओवैसी की प्रतिक्रिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर गोली चलने की घटना पर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने 3 फरवरी को लोकसभा में कहा, ''हम तमाम जामिया के बच्चों के साथ हैं. ये हुकूमत जुल्म कर रही है बच्चों पर. ये जानते हैं कि एक बच्चे की आंख चली गई, बेटियों को मार रहे हैं. शर्म नहीं है इनको, बच्चों को मार रहे हैं, गोलियां मार रहे हैं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं इस घटना पर मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने कहा, ''इस तरह की घटना काफी चिंता का विषय है, निशंक जी (मानव संसाधन विकास मंत्री) और मैं इस मामले पर चर्चा करेंगे.''

0
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने रविवार रात जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर फायरिंग के मामले में केस दर्ज किया है. इस हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है. 

जामिया कोऑर्डिनेशन कमेटी के मुताबिक, ये फायरिंग दो अज्ञात हमलावरों ने की थी. बताया जा रहा है कि उनमें से एक ने लाल रंग की जैकेट पहनी हुई थी, हमलावर लाल रंग की स्कूटी पर सवार थे.

ओखला से पूर्व कांग्रेस विधायक असीम मोहम्मद खान ने बताया कि यह घटना रात में करीब 11.30 बजे हुई. इसके अलावा एक स्टूडेंट ने बताया, ''हमने गोली चलने की आवाज सुनी. हम बाहर आए और हमने दो लोगों को स्कूटी पर जाते हुए देखा.'' इसके साथ ही उसने बताया, ''हमने वाहन का नंबर ले लिया और पुलिस को बुलाया.''

बता दें कि एक हफ्ते में यह जामिया नगर इलाके में फायरिंग की तीसरी घटना है. गुरुवार को एक नाबालिग ने जामिया से राजघाट के लिए मार्च की तैयारी कर रहे नागरिकता संशोधन कानून (CAA) विरोधी प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की थी, जिसमें एक छात्र घायल हो गया. इसके 2 दिन बाद एक 25 वर्षीय शख्स ने शाहीन बाग में हवा में फायरिंग की, जहां CAA के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें