ADVERTISEMENTREMOVE AD

2024 की तैयारी में BJP, नड्डा शुरू करेंगे 120 दिनों का अभियान

यह अभियान 5 दिसंबर को उत्तराखंड से शुरू होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अभी से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इस सिलसिले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दिसंबर के पहले हफ्ते से देशभर में 120 दिनों का प्रवास अभियान शुरू होगा. यह अभियान 5 दिसंबर को उत्तराखंड से शुरू होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि इस प्रवास कार्यक्रम का मकसद संगठन को और मजबूती देने के साथ-साथ हर बूथ इकाई को ज्यादा सक्रिय करना है.

सिंह ने कहा, ''वह (नड्डा) इस 120 दिन के अभियान के दौरान देश के हर राज्य का दौरा करेंगे. हर राज्य में, वह 11-14 मीटिंग या इवेंट करेंगे.''

उन्होंने बताया कि इस प्रवास योजना में बूथ अध्यक्ष और बूथ समितियों के साथ बैठक होगी, मंडल अध्यक्ष और मंडल समितियों के साथ बैठक होगी.

नड्डा इस प्रवास के अंतर्गत बूथ समितियों और मंडल के कार्यकर्ताओं को भी प्रोत्साहित करने का काम करेंगे. जो आगामी विधानसभा चुनाव वाले राज्य हैं, उनमें पार्टी की क्या तैयारी है, क्या रणनीति बनी है, उसकी भी समीक्षा की जाएगी और नड्डा उसके संबंध में भी मार्गदर्शन देंगे.

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×