ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकारें गिराने में केंद्र ED, CBI का कर रहा इस्तेमाल: कांग्रेस

महज एक साल के अंदर कांग्रेस ने 2 राज्यों में अपनी सत्ता खो दी, पिछले साल मध्य प्रदेश में और अब पुडुचेरी में.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महज एक साल के अंदर कांग्रेस ने 2 राज्यों में अपनी सत्ता खो दी, पिछले साल मध्य प्रदेश में और अब पुडुचेरी में. इत्तेफाक से दोनों ही सरकारें विधायकों के इस्तीफे के बाद अल्पमत में आने के कारण गिरीं. पुडुचेरी के हालिया घटनाक्रम के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार उनकी चुनी हुई राज्य सरकारों को गिराने के लिए राष्ट्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. पुडुचेरी कांग्रेस के प्रभारी दिनेश गुंडु राव ने आईएएनएस से कहा, "बीजेपी शासित केंद्र सरकार ने सीबीआई, इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट, ईडी जैसी एजेंसियों का उपयोग कर हमारे विधायकों को धमकाया, उन्हें ब्लैकमेल किया."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने विधायकों की खरीद-फरोख्त की- गुंडू राव

इतना ही नहीं पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि करोड़ों रुपये देकर बीजेपी ने विधायकों की खरीद-फरोख्त की. गुंडू राव ने आगे कहा, "वे जानते हैं कि हमारी सरकार ने केंद्र के असहयोग के बावजूद लोगों के लिए काम किया. बीजेपी ने अपनी माफिया राजनीति से चुनी हुई सरकार को अस्थिर किया है. ऐसा उन्होंने भारत के कई राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश आदि में किया है. बीजेपी लोकतंत्र का सम्मान नहीं करती है."

बता दें कि पुडुचेरी में सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले ही कांग्रेस नीत सरकार के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था, "पुडुचेरी में जो हो रहा है वह राजनीतिक वेश्यावृत्ति है. लेकिन सच्चाई की जीत होगी."

वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व महासचिव बी.के. हरिप्रसाद ने कहा था कि "जिन राज्यों में बीजेपी को चुनाव में बहुमत नहीं मिला है, उन राज्यों में वह सरकारें गिरा रही है."

0

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×