ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाथरस केस: राहुल-प्रियंका को पुलिस ने रोका, दोनों पैदल ही निकले

हाथरस के पैतृक गांव में बुधवार को दलित युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया था.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा हाथरस दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस के लिए रवाना हो गए हैं. रास्ते में पुलिस ने उनके काफिले को रोका, जिसके बाद राहुल और प्रियंका पैदल ही निकल पड़े.

डीएनडी बॉर्डर पर सुबह से ही पुलिस का पहरा बना हुआ था और इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी उन्हें यूपी में एंट्री नहीं मिलेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा, हम हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने जा रहें हैं और न्याय दिलाने के लिए किसी की परमिशन नहीं चाहिए होती हैं.

प्रियंका गांधी ने पीड़िता के घरवालों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा-

हाथरस की बेटी के पिता का बयान सुनिए,उन्हें जबरदस्ती ले जाया गया. सीएम से वीसी के नाम पर बस दबाव डाला गया, वो जांच की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं.अभी पूरे परिवार को नजरबंद रखा है. बात करने पर मना है।क्या धमकाकर उन्हें चुप कराना चाहती है सरकार?अन्याय पर अन्याय हो रहा है.

मामले को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया और राहुल गांधी ने दुष्कर्म पीड़िता के पुलिस द्वारा "जबरन दाह संस्कार" करने को "शर्मनाक" करार दिया था. उन्होंने 19 साल की पीड़िता के दाह संस्कार की एक समाचार रिपोर्ट को टैग करते हुए ट्वीट किया, "दलितों पर अत्याचार करना एक शर्मनाक कदम है, हमारी लड़ाई इस घृणित सोच के खिलाफ है"

बता दें कि कड़ी सुरक्षा के बीच हाथरस के पैतृक गांव में बुधवार को दलित युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- बलरामपुर रेप पर बोलीं मायावती-UP में गुंडाराज, इस्तीफा दें योगी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें