ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका-कनाडा की सीमा पर चार भारतीयों का शव मिला, विदेश मंत्री ने जताया शोक

शुरुआती जांच में बताया गया कि इन चारों की मौत ठंड की वजह से हुई है. इसमें एक छोटे बच्चे का भी शव मिला है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका (America) और कनाडा (Canada) की सीमा पर कनाडा की तरफ चार लोगों का परिवार ठंड के कारण मौत का शिकार हो गया जिसमें एक बच्चा भी था. माना जा रहा है कि ये परिवार भारतीय है जो मानव तस्करी के दौरान सीमा के नजदीक मृत पाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैनिटोबा रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने गुरुवार को बताया कि चार लोग जिसमें दो वयस्क, एक किशोर और एक शिशु हैं, के शव बुधवार को इमर्सन के पास यूएस/कनाडा सीमा के पास कनाडा की ओर पाए गए.

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि मृतकों को देख कर लगता है कि ये भारत का एक परिवार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि ये अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे.

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस घटना पर हैरानी जताते हुए ट्वीट किया और अमेरिका और कनाडा में अपने राजदूतों से स्थिति पर तत्काल प्रतिक्रिया देने को कहा है.

0

आरसीएमपी असिस्टेंट कमिश्नर जेन ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चलता है कि ये मौतें ठंड लगने की वजह से हुई है. उन्होंने बताया कि इनका शव सीमा से 9-12 मीटर की दूरी पर था.

मिनेसोटा जिले के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने गुरुवार देर दोपहर को बताया कि फ्लोरिडा के 47 वर्षीय स्टीव शैंड को इस घटना के सिलसिले में मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

अटॉर्नी कार्यालय ने आगे बताया कि शैंड दो यात्रियों के साथ गाड़ी चला रहा था, जो बिना दस्तावेज के साथ थे और भारत से थे.

फिलहाल अमेरिका और कनाडा दोनों देशों के अधिकारी इस मसले की गहनता से जांच में जुट चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×