ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओबामा, बिल गेट्स, एलन मस्क..कई बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक

हैकर इनके अकाउंट्स को हैक करके बिटक्वाइन मांग रहे हैं.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए हैं. जिनमें बराक ओबामा, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंटडर बिल गेट्स, टेसला के सीईओ एलन मस्क जैसे नाम शामिल हैं. हैकर इनके अकाउंट्स को हैक करके बिटक्वाइन मांग रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, वॉरेन बफेट, एप्पल, उबर समेत अन्य के ट्विटर अकाउंट को हैक किया गया है.

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया- 'सब लोग मुझसे वापस देने को कह रहे हैं और अब समय आ गया है. मैं अगले 30 मिनट तक बीटीसी एड्रेस पर भेजे गए सभी पेमेंट को दोगुना कर रहा हूं. आप एक हजार डॉलर भेजें और मैं आपको दो हजार डॉलर दूंगा'

हैकर इनके अकाउंट्स को हैक करके बिटक्वाइन मांग रहे हैं.

जो बिडेन के अकाउंट से भी कुछ इसी तरह का ट्वीट किया गया.

हैकर इनके अकाउंट्स को हैक करके बिटक्वाइन मांग रहे हैं.

ट्विटर की तरफ से भी बयान जारी कर कहा गया है कि हम चेक कर रहे हैं कि कैसे इस तरह की घटना हुई, हम इसकी जांच कर रहे हैं और जल्द ही ट्टिटर की तरफ से इस बारे में अपडेट दिया जाएगा.

ट्टिटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने ट्वीट कर कहा है कि हमारे लिए ये बेहद कठिन दिन है हम जल्द ही इसका समाधान करेंगे.

हालांकि जल्दी ही ये ट्वीट डिलीट भी हो गए हैं. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर किसने इस काम को अंजाम दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें