ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये वायरल वीडियो आर्टिकल 370 हटाने के विरोध प्रदर्शन का नहीं

कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद घाटी से विरोध प्रदर्शन के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं लेकिन इनकी सचाई क्या है? 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दावा

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद घाटी में तनाव के बीच कई ऐसी खबरें और वीडियो आ रहे हैं, जिनमें लोग इसका जबरदस्त विरोध करते दिख रहे हैं. 11 अगस्त को ऐसा ही एक वीडियो ‘The Live TV’ ने यूट्यूब पर अपलोड किया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था . EID की नमाज के बाद कश्मीर के ताजा हालात, Article 370 के विरोध में सड़क पर उतरे कश्मीरी

इस आर्टिकल को लिखने तक इस वीडियो को 81,000 व्यू मिल चुके थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

The Hyderabad Digest'ने भी सोमवार को इसी वीडियो को अपलोड किया. इसे भी यह आर्टिकल लिखे जाने तक 11,000 व्यू मिल चुके थे.

From Srinagar Kashmir INDIA God Bless This Beautiful Country INDIA 🇮🇳♥️ #StandWithKashmir #thehyderabaddigest #PAS

Posted by The Hyderabad Digest on Sunday, August 11, 2019

हमने क्या पाया?

जब हमने इस वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि 0:30 सेकेंड में श्रीनगर पुलिस का बैरिकेड दिखाई पड़ रहा. जबकि 0:330 पर विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों के बैनर पर ‘employees’ देखा गया.

इसके बाद हमने हाल में कर्मचारियों की ओर से श्रीनगर में किए गए प्रदर्शनों के बारे में पता करने के लिए गूगल सर्च किया. इस सर्च के जरिये हमें पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, नेशनल हेल्थ मिशन एंप्लॉयज के प्रदर्शन की जानकारी मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद हमने ‘NHM employees in Srinagar, की वर्ड से जब सर्च किया तो हमें 12 फरवरी को alamy की ओर से अपलोड किए गए स्टॉक इमजेज मिले. वीडियो के फ्रेम-टु-फ्रेम की तुलना पर हमने पाया कि Alamy image (बाएं) और वीडियो में दिखाई गई एक तस्वीर समान है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Alamy image के कैप्शन में लिखा था कि NHM कर्मचारियों ने सरकार से समान वेतन, समान काम समेत अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया था. एक और Alamy image (बाएं) में एसबीआई का बोर्ड लगा है. यही बोर्ड वीडियो में दिख रहा है. बल्कि दोनों जगह प्रदर्शन करने वाली महिला एक ही है. हमने Greater Kashmir के एक आर्टिकल में हेडलाइन देखी - ‘एनएचएम एम्पलॉयज के प्रदर्शन में पुलिस ने लाठियां भांजी.’. इस आर्टिकल में जो तस्वीर इस्तेमाल की गई थी उसमें भी वही एसबीआई होर्डिंग दिख रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनएचएम कर्मचारियों का प्रदर्शन

12 फरवरी को छपे Greater Kashmir के आर्टिकल में कहा गया है कि एनएचएम कर्मचारियों ने प्रताप पार्क से राजभवन की ओर कूच किया था. पुलिस ने कोठीबाग थाने के पास पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए और कर्मचारियों पर लाठीचार्ज किया. पुलिस ने पेपर स्प्रे का भी इस्तेमाल किया. खबर में चश्मदीदों के हवाले से ब्योरे दिए गए थे. कर्मचारी समान काम, समान वेतन और और अपनी नौकरी नियमित करने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×