ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में 30 अप्रैल तक रात 10 से सुबह 5 तक नाइट कर्फ्यू

कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. ये कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक 30 अप्रैल तक रहेगा. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाइट कर्फ्यू के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस, दिल्ली मेट्रो, ऑटो, टैक्सी को तय समय के बाद उन्हीं लोगों को लाने और ले जाने की इजाजत होगी, जिनको नाइट कर्फ्यू के दौरान काम करना होगा. ये वही लोग होंगे जिन्हें जरूरी सेवाओं के लिए छूट मिली होगी.

सोमवार को कोविड-19 के 3,548 नए मामले दर्ज किए गए थे, जिसके साथ कुल मामलों की संख्या 6,79,962 हो गई, दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 5.54 प्रतिशत रही, दिल्ली में लगातार चौथे दिन 3,500 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए. रविवार को, राष्ट्रीय राजधानी में 4,033 नए मामले आए थे. यह साल 2021 में एक दिन में संक्रमण के मामले आने का सबसे अधिक आंकड़ा रहा. शहर में 3 अप्रैल को 3,567 नए मामले और 2 अप्रैल को 3,594 मामले दर्ज किए गए थे.

0
सोमवार को और 15 मरीजों की मौत होने के साथ, दिल्ली में कोरोनो से हुईं मौतों का आंकड़ा बढ़कर 11,096 हो गया.

राहत की बात यह कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 2,936 व्यक्ति ठीक हो गए। इसके साथ ठीक होने वालों की कुल संख्या 6,54,277 हो गई. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में कुल 2,910 विशिष्ट कोविड बेड उपलब्ध हैं. लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, बरारी अस्पताल और अंबेडकर अस्पताल सहित 11 सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी गई है. शनिवार को, दिल्ली सरकार ने 33 निजी अस्पतालों को कोविड संक्रमित रोगियों के लिए आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×