ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका को चीन-पाक पर भरोसा नहीं, निक्की हेली ने बताई ये वजहें

निक्की हेली के मुताबिक ईरान पर विश्वास करना मुश्किल 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्ल्ली हेली ने भारत और अमेरिका के संबंधों को स्वाभाविक करार दिया है. दक्षिण कैरोलाइना प्रांत की गवर्नर निक्की भारत आई हुई हैं यहां एक थिंक टैंक के कार्यक्रम में निक्की ने पाकिस्तान और चीन के मंसूबों को लेकर सवाल उठाए और भारत को एक परिपक्व लोकतंत्र करार दिया है.

वह अमेरिका की पहली महिला गवर्नर हैं. हेली सिख माता-पिता की बेटी हैं जिनके पूर्वज अमृतसर से जाकर अमेरका में बस गए थे. आइए देखते हैं निक्की ने यहां अलग-अलग मुद्दों पर क्या कहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने आतंकवाद के मामले में एक बार पाकिस्तान को चेताया है. ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के कार्यक्रम में भारत आईं हेली ने कहा कि पाकिस्तान का आतंकियों का पनाहगाह बनते जाना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हम इस पर आंखें नहीं मूंद सकते. उन्होंने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ग्लोबल लीडर की भूमिका निभानी चाहिए.

निक्की हेली ने कहा कि अमेरिका चीन से अच्छे संबंध चाहता है. हालांकि चीन हमारी तरह लोकतांत्रिक मूल्य साझा नहीं करता है. एशिया-प्रशांत क्षेत्र में उसका विस्तार अमेरिका और कई अन्य देशों के लिए चिंता का विषय है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत आईं निक्की हेली के मुताबिक अमेरिका ईरान से अपनी नजरें नहीं हटा सकता. डील होने के बावजूद ईरान लगातार प्रस्ताव दर प्रस्ताव का उल्लंघन किए जा रहा है. हमारी नजर में ईरान अगला उत्तर कोरिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निक्की हेली के मुताबिक अमेरिका कानूनी इमिग्रेशन में विश्वास करता है. हम अवैध आप्रवासियों का आना मंजूर नहीं कर सकते. खास कर तब जब हमारे चारो ओर आतंकवाद मजबूत हो रहा हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निक्की हेली ने कहा कि पाकिस्तान की तरह भारत के पास भी परमाणु क्षमता है. लेकिन भारत का सम्मान है. क्योंकि वह लोकतंत्र है और तीन परमाणु अप्रसार समूहों का सदस्य है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेली ने कहा कि भारत और अमेरिका स्वाभाविक दोस्त हैं. दोनों देशों एक दूसरे के प्रति उदासीनता और संदेह के दौर से बाहर निकल चुके हैं. आज भारतीय अमेरिका में सबसे ज्यादा शिक्षित और मददगार समुदाय है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निकी हेली ने कहा कि भारतीयों ने मुझे हमेशा अपने जैसा ही समझा. एक गवर्नर के तौर पर मैं यह कहना चाहती हूं कि मैं भारतीय आप्रवासी की बेटी हूं. भारतीयों का ईमानदारी से काम करना और शिक्षा के प्रति गहरा लगाव पर मुझे गर्व है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर में हो सकता है भारत को फायदा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×