संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्ल्ली हेली ने भारत और अमेरिका के संबंधों को स्वाभाविक करार दिया है. दक्षिण कैरोलाइना प्रांत की गवर्नर निक्की भारत आई हुई हैं यहां एक थिंक टैंक के कार्यक्रम में निक्की ने पाकिस्तान और चीन के मंसूबों को लेकर सवाल उठाए और भारत को एक परिपक्व लोकतंत्र करार दिया है.
वह अमेरिका की पहली महिला गवर्नर हैं. हेली सिख माता-पिता की बेटी हैं जिनके पूर्वज अमृतसर से जाकर अमेरका में बस गए थे. आइए देखते हैं निक्की ने यहां अलग-अलग मुद्दों पर क्या कहा.
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने आतंकवाद के मामले में एक बार पाकिस्तान को चेताया है. ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के कार्यक्रम में भारत आईं हेली ने कहा कि पाकिस्तान का आतंकियों का पनाहगाह बनते जाना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हम इस पर आंखें नहीं मूंद सकते. उन्होंने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ग्लोबल लीडर की भूमिका निभानी चाहिए.
निक्की हेली ने कहा कि अमेरिका चीन से अच्छे संबंध चाहता है. हालांकि चीन हमारी तरह लोकतांत्रिक मूल्य साझा नहीं करता है. एशिया-प्रशांत क्षेत्र में उसका विस्तार अमेरिका और कई अन्य देशों के लिए चिंता का विषय है.
भारत आईं निक्की हेली के मुताबिक अमेरिका ईरान से अपनी नजरें नहीं हटा सकता. डील होने के बावजूद ईरान लगातार प्रस्ताव दर प्रस्ताव का उल्लंघन किए जा रहा है. हमारी नजर में ईरान अगला उत्तर कोरिया है.
निक्की हेली के मुताबिक अमेरिका कानूनी इमिग्रेशन में विश्वास करता है. हम अवैध आप्रवासियों का आना मंजूर नहीं कर सकते. खास कर तब जब हमारे चारो ओर आतंकवाद मजबूत हो रहा हो.
निक्की हेली ने कहा कि पाकिस्तान की तरह भारत के पास भी परमाणु क्षमता है. लेकिन भारत का सम्मान है. क्योंकि वह लोकतंत्र है और तीन परमाणु अप्रसार समूहों का सदस्य है.
हेली ने कहा कि भारत और अमेरिका स्वाभाविक दोस्त हैं. दोनों देशों एक दूसरे के प्रति उदासीनता और संदेह के दौर से बाहर निकल चुके हैं. आज भारतीय अमेरिका में सबसे ज्यादा शिक्षित और मददगार समुदाय है.
निकी हेली ने कहा कि भारतीयों ने मुझे हमेशा अपने जैसा ही समझा. एक गवर्नर के तौर पर मैं यह कहना चाहती हूं कि मैं भारतीय आप्रवासी की बेटी हूं. भारतीयों का ईमानदारी से काम करना और शिक्षा के प्रति गहरा लगाव पर मुझे गर्व है.
ये भी पढ़ें- अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर में हो सकता है भारत को फायदा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)