ADVERTISEMENTREMOVE AD

निर्भया के गुनहगार विनय का पैंतरा नाकाम, SC ने खारिज की याचिका

विनय शर्मा ने राष्ट्रपति के दया याचिका खारिज करने को चुनौती दी थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया बलात्कार मामले में दोषी विनय शर्मा उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उसने राष्ट्रपति की दया याचिका खारिज करने को चुनौती दी थी. कोर्ट ने साथ ही कहा कि दोषी मानसिक तौर पर स्वस्थ है. विनय शर्मा ने अपनी याचिका में कहा था कि उसकी दया याचिका गलत तरीके से खारिज की गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शुक्रवार 14 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया के गुनहगार विनय की याचिका खारिज करते हुए कहा कि उसकी मेडिकल रिपोर्ट से साफ है कि वो मानसिक रूप से स्वस्थ है और उसकी मेडिकल कंडीशन भी स्थिर है.

जस्टिस अशोक भूषण और एएस बोपन्ना के साथ जस्टिस आर भानुमति की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिका में मेरिट नहीं होने के कारण इसे खारिज किया.

विनय ने सुप्रीम कोर्ट में आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति की ओर से उसकी दया खारिज शत्रुतापूर्ण तरीके से खारिज की गई है. दोषी विनय ने साथ ही अपनी मौत की सजा को उम्र कैद में बदलने का भी अनुरोध किया है. विनय ने अपनी याचिका में दलील दी है कि जेल में ‘कथित यातनाओं और दुर्व्यवहार’ की वजह से वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को निर्भया कांड के चार दोषियों में से एक विनय शर्मा की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया, जिसमें राष्ट्रपति द्वारा उसकी दया याचिका की अस्वीकृति को चुनौती दी गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×