ADVERTISEMENTREMOVE AD

निर्भया केस: फांसी टलने के बाद दोषियों को HC का नोटिस, कल सुनवाई

निर्भया के दोषियों को 1 फरवरी को होनी थी फांसी

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को अब दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. चारों की फांसी टलने के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने इसके खिलाफ याचिका दायर की थी. जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जेल प्रशासन समेत चारों दोषियों को नोटिस जारी किया है. इस दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि कानूनी दांव-पेंच का इस्तेमाल कर चारों दोषी बचने की कोशिश कर रहे हैं. अब इस मामले पर कल फिर सुनवाई होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिहाड़ जेल की तरफ से दोषियों की फांसी टालने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, दोषी अपने कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल किसी जॉय राइड की तरह कर रहे हैं. सभी दोषी एक के बाद एक अपने विकल्पों का इस्तेमाल कर रहे हैं और इतने भयावह अपराध की सजा से बचने की कोशिश कर रहे हैं.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान मेहता ने कहा कि अगर इसी तरह केस चलता रहा तो इस भयानक अपराध का ये केस चलता ही रहेगा. मेहता ने दोषियों को अलग-अलग फांसी देने की मांग भी मां की. 
0

बता दें कि निर्भया के चारों दोषियों को 1 फरवरी को फांसी होनी थी. लेकिन इसे टाल दिया गया. दोषियों ने पटियाला हाउस कोर्ट में कहा था कि उनके पास अभी विकल्प बाकी हैं, इसके आधार पर फांसी टाल देनी चाहिए. जिसे कोर्ट ने मान लिया. कोर्ट ने इस बार फांसी की नई तारीख का भी ऐलान नहीं किया है. कोर्ट ने कहा कि अगले आदेश तक फांसी को टाल दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें