ADVERTISEMENTREMOVE AD

निर्भया की मां बोलीं-राजनीति में दिलचस्पी नहीं,नहीं लड़ूंगी चुनाव

कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने ट्वीट कर ऐसे संकेत दिए थे कि निर्भया की मां कांग्रेस के टिकट पर चुुनाव लड़ सकती हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

निर्भया की मां आशा देवी ने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिनमें कहा गया था कि कांग्रेस उन्हें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़वाने वाली है. आशा देवी ने कहा कि उन्हें राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है. वह चुनाव नहीं लड़ना चाहतीं. उन्होंने टिकट के लिए या चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस से कोई बात नहीं की है. उन्हें सिर्फ अपनी बेटी के लिए इंसाफ चाहिए. वह चाहती हैं कि निर्भया के गुनहगारों को फांसी हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख सुभाष चोपड़ा ने भी निर्भया की मां के पार्टी ज्वॉइन करने की खबरों को नकार दिया है. चोपड़ा ने कहा, "ऐसा कुछ भी नहीं लेकिन अगर वो कांग्रेस में आना चाहती हैं तो उनका स्वागत है."

कीर्ति आजाद के ट्वीट से फैली थी खबर

दरअसल इससे पहले कांग्रेस के नेता कीर्ति आजाद ने निर्भया की मां आशा देवी के चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे. उन्होंने एक ट्विटर यूजर को कोट करते हुए लिखा- ऐ मां तुझे सलाम...आशा देवी जी आपका स्वागत है. उनके इस ट्वीट के बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि आशा देवी कांग्रेस में शामिल हो रही हैं.

इस बीच, निर्भया की मां ने नए डेथ वारंट पर कहा कि मुझे इस पर निराशा है हमारे हिस्से में सिर्फ तारीख पर तारीख आ रही है. हमारा सिस्टम ऐसा ही है जहां दोषियों की बातें सुनी जाती है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आशा देवी ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा है कि मैं मोदी जी से हाथ जोड़कर कहना चाहती हूं कि 2014 में आपने कहा था ‘बहुत हुआ नारी पर वार’ अबकी बार मोदी सरकार, प्रधानमंत्री जी एक बच्ची की मौत के साथ मजाक न होने दें. चारों दोषियों को 22 तारीख को फांसी पर लटकाएं और दिखाएं कि हम नारी पर अत्याचार नहीं होने देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×