ADVERTISEMENTREMOVE AD

निर्भया के दोषियों को एक साथ फांसी होगी या नहीं? आज होगा फैसला

ज्यूडिशियल प्रोसेस का गलत फायदा उठा कर फांसी को टालने की कोशिश

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली हाई कोर्ट निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में चार दोषियों की फांसी पर रोक को चुनौती देने वाली केंद्र की याचिका पर आज फैसला सुनाएगा. जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने शनिवार और रविवार को विशेष सुनवाई के बाद दो फरवरी को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था. अब दिल्ली हाई कोर्ट कोर्ट ये तय करेगा कि दोषियों को एक साथ फांसी पर लटकाया जाए या अलग-अलग.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौरतलब है कि केंद्र और दिल्ली सरकार ने निचली अदालत के 31 जनवरी के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसके जरिए मामले में चार दोषियों की फांसी पर ‘‘अगले आदेश तक’’ रोक लगा दी गई थी.

सरकार ने निचली अदालत में याचिका दायर कर अनुरोध किया था कि कोर्ट देरी किए बिना सुनवाई करे. निर्भया के माता-पिता ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट से दोषियों की फांसी पर रोक को चुनौती देने वाली केंद्र की याचिका पर जल्द फैसले का अनुरोध किया. निर्भया के माता-पिता की ओर से पेश वकील जितेंद्र झा ने इस बात की जानकारी दी.

ये चार दोषी -- मुकेश कुमार सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय कुमार शर्मा (26) और अक्षय कुमार (31)-- तिहाड़ जेल में कैद हैं.

ज्यूडिशियल प्रोसेस का गलत फायदा उठा कर फांसी को टालने की कोशिश

केंद्र सरकार ने इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि चारों दोषी ज्यूडिशियल प्रोसेस का गलत फायदा उठा कर फांसी को टालने की कोशिश कर रहे हैं. किसी एक दोषी की याचिका लंबित होने पर बाकी 3 दोषियों को फांसी से राहत नहीं दी जा सकती है.

रद्द किया गया था डेथ वारंट

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 17 जनवरी को मामले में चारों दोषियों मुकेश कुमार सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय कुमार शर्मा (26) और अक्षय कुमार (31) को एक फरवरी को सुबह छह बजे तिहाड़ जेल में फांसी के लिए दूसरी बार डेथ वारंट जारी किया था. जिसे टाल दिया गया. बता दें कि इससे पहले, 7 जनवरी को अदालत ने फांसी के लिए 22 जनवरी की तारीख तय की थी. लेकिन उसे भी रद्द करना पड़ा था.

क्यों टल गई थी फांसी?

दोषियों को कोर्ट ने 1 फरवरी को फांसी देने का फैसला किया था. लेकिन दोषियों की याचिका को देखते हुए फांसी को टालना पड़ा. दोषियों ने कोर्ट में याचिका दायर कर अपील की थी कि उनके पास अभी कानूनी विकल्प बचे हैं. ऐसे में फांसी कैसे हो सकती है. इस याचिका पर सुनवाई के बाद चारों की फांसी टाल दी गई थी.

मुकेश और विनय की दया याचिका राष्ट्रपति से खारिज हो चुकी है जबकि अक्षय की याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है. वहीं पवन ने अभी तक याचिका दायर नहीं की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×