ADVERTISEMENTREMOVE AD

निर्भया की मां बोलीं- आज मेरी बेटी को मिला इंसाफ, महिलाओं को ताकत

निर्भया की मां ने फेैसले के बाद जताई खुशी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

निर्भया केस में कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. निर्भया के चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी हो चुका है. चारों दोषियों को 22 जनवरी सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक कोर्ट ने दोषियों को 15 दिन का वक्त दिया है. इस बड़े फैसले के बाद निर्भया के परिवार में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी. बता दें कि पहली बार इस केस में फांसी की तारीख का ऐलान हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चारों दोषियों का डेथ वारंट जारी होने के बाद निर्भया की मां ने कहा कि ये दिन हमारे लिए एक बेहद बड़ा दिन है. उन्होंने कहा,

“आज मेरी बेटी को न्याय मिला है. चारों दोषियों को फांसी होने से देश में महिलाओं को ताकत मिलेगी. यह फैसला लोगों के मन में न्यायिक प्रणाली के प्रति एक विश्वास भी पैदा करेगा.”
आशा देवी, निर्भया की मां

दोषियों के पास लाइफलाइन?

कोर्ट ने भले ही फांसी की तारीख तय कर दी हो, लेकिन अभी कुछ दोषियों के पास एक मौका और बचा हुआ है. दोषी सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर कर सकते हैं. बता दें कि कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया था कि दोषियों को एक नया नोटिस जारी करें, जिससे अगर वो दया याचिका दाखिल करना चाहते हैं तो कर सकें. इसके बाद जेल-प्रशासन ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर करने के लिए दोषियों को फिर से एक नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्हें कहा गया था कि वो अपनी दया याचिका दायर करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×