ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाबालिग की रिहाई पर निर्भया के माता-पिता का विरोध प्रदर्शन

16 दिसंबर गैंगरेप केस के नाबालिग की रिहाई पर लोगों ने रिमांड होम के सामने विरोध प्रदर्शन किया. 

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

16 दिसंबर गैंगरेप केस के नाबालिग की रिहाई पर लोगों ने रिमांड होम के सामने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने निर्भया के माता-पिता को हिरासत में ले लिया.

निर्भया की मां आशा देवी ने कहा, ‘मैं यहां इसलिए आई हूं, क्‍योंकि सरकार ने हमें यहां खड़ा कर दिया है. हमने न्‍याय के लिए 3 साल तक इंतजार किया. लेकिन कल के फैसले के बाद हम पूरी तरह निराश हो चुके हैं.’

निर्भया के पिता बद्री सिंह ने कहा, ‘उसकी रिहाई रोकने के लिए अध्‍यादेश लाया जाना चाहिए. उसे किसी भी कीमत पर बाहर नहीं छोड़ना चाहिए. रिमांड होम के सामने विरोध प्रदर्शन करने वालों में कई लोग शामिल थे. बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×