ADVERTISEMENTREMOVE AD

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने चीन को सिखाया ‘नमस्ते’ का मतलब

रक्षा मंत्री ने चीनी सैनिकों को नमस्ते बोलना भी सिखाया और मतलब भी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के सिक्किम में नाथू ला सीमा चौकी के दौरे का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो चीनी सैनिकों से कुछ देर बातचीत करती हुई नजर आ रही हैं.

दरअसल, रक्षा मंत्री शनिवार को भारत-चीन बॉर्डर पर पहुंची थीं. चीनी सैनिकों से बातचीत के दौरान उन्होंने चीनी सैनिकों को नमस्ते बोलना सिखाया साथ ही उसका मतलब भी समझाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देखें वीडियो:

चीनी सैनिकों के साथ उनकी बातचीत के दो छोटे वीडियो रक्षा मंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए. पहले वीडियो में वो नमस्ते के साथ चीनी सैनिकों का अभिवादन कर रही हैं जबकि दूसरे वीडियो में रक्षा मंत्री ने चीन के लोगों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. 
0

वीडियो में रक्षा मंत्री एक चीनी सैनिक से सवाल करती दिख रही हैं कि क्या वो ‘नमस्ते’ का मतलब जानता है. इसका मतलब बताने कोशिश करते हुए वो भी ‘नमस्ते’ कहता है.

इस मौके पर कुछ भारतीय सैनिक, चीनी सैनिकों की मदद करने की कोशिश करते दिखते हैं लेकिन रक्षा मंत्री उनसे कह रही हैं कि वो चीनी लोगों को खुद ही मतलब जानने की कोशिश करने दें.

कुछ देर बाद एक सैनिक कहता है, ‘नमस्ते’ का मतलब है कि आपसे मिलकर अच्छा लगा. इस पर निर्मला सवाल करती हैं, आप चीनी में इसे क्या कहेंगे? चीनी सैनिकों ने इसके जवाब में कहा, ‘नी हाओ’.

इससे पहले एक चीनी सैनिक को अपने एक कमांडर का सीतारमण से परिचय कराते हुए देखा गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रक्षा मंत्री ने चीनी सैनिकों को कहा, “मैं आपके देश के लोगों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं.” उनकी बात का जवाब देते हुए पीएलए के एक सैनिक शुक्रिया भी कहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें कि डोकलाम पर दो महीने तक चली रस्सकशी के बाद हाल ही में सीमा पर चीन के साथ भारत के संबंधों में कुछ सुधार हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×