ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्सपोर्ट बढ़ाने और हाउसिंग के लिए वित्त मंत्री ने किए कई ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस, लाइव अपडेट्स

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि देश में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन और स्थिर निवेश में सुधार के साफ संकेत दिख रहे हैं. उन्होंने ये बात ऐसे समय की है जब जीडीपी दर छह साल के निचले स्तर पर आ गयी है.

वित्तमंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरमी के दौर से गुजर रही अर्थव्यवस्था के लिए प्रोत्साहनों की तीसरी किस्त की घोषणा की. उन्होंने कहा कि बैंकों से लोन सर्विस को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

5:01 PM , 14 Sep

सस्ते घरों के लिए 10 हजार करोड़ का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कांफ्रेंस में अफोर्डेबल और मिडिल इनकम ग्रुप के मकानों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के फंड का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए 36 हजार से लेकर 68 हजार करोड़ रुपये के क्रेडिट का इंतजाम किया जाएगा. एक्सपोर्ट का वक्त कम करने के भी उठाए जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
4:27 PM , 14 Sep

आर्थिक मंदी पर कांग्रेस की प्रेस कान्फ्रेंस

0
4:13 PM , 14 Sep

एक्सपोटर्स के लिए लोन की खास योजना का ऐलान

सीतारमण ने कहा कि निर्यातकों को लोन के लिए पीएसएल नियमों की समीक्षा की जाएगी. दिशानिर्देशों पर भारतीय रिजर्व बैंक के साथ विचार-विमर्श चल रहा है. निर्यातकों को 36,000 करोड़ रुपये से लेकर 68,000 करोड़ रुपये तक का एक्सपर्ट फंड मिलेगा.

इसके अलावा देश में चार स्थानों पर हस्तशिल्प, योग, पर्यटन, कपड़ा और चमड़ा क्षेत्रों के लिए मेगा शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित किए जाएंगे.

4:03 PM , 14 Sep

सरकार ने एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए 50,000 करोड़ की योजना का किया ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने निर्यात प्रोत्साहन के लिए विदेशी बाजारों में भेजे जाने वाले वाणिज्यिक उत्पादों पर कर और शुल्क का बोझ खत्म करने की एक नयी योजना आरओडीटीईपी की घोषणा की. निर्यात उत्पादों पर शुल्कों और करों की छूट (आरओडीटीईपी) नाम की इस योजना से खजाने पर अनुमानित 50,000 करोड़ रुपये का बोझ आने का अनुमान है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 14 Sep 2019, 1:07 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×