ADVERTISEMENT

सोनीपत में छेड़खानी के विरोध पर पहलवान निशा दहिया और भाई की हत्या, मां भी घायल

निशा दहिया और उसके भाई की हत्या का आरोप कुश्ती कोच पवन पर है.

Updated
भारत
2 min read

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

ADVERTISEMENT

वीडियो एडिटर: कनिष्क दांगी

हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) में 10 नवंबर को एक महिला पहलवान, उसकी मां और भाई की गोली मार दी गई है. घटना में महिला पहलवान निशा दहिया (Nisha Dahiya) और उसके भाई की मौत हो गई है, जबकि उसकी मां गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.

ADVERTISEMENT

छेड़खानी का विरोध करने पर हत्या

घटना सोनीपत जिले के हलालपुर गांव की बताई जा रही है. पहलवान सुशील कुमार एकेडमी के पास तीनों कों गोली मारी गई. निशा दहिया के साथ मारे गए उसके भाई की नाम सूरज बताया जा रहा है. निशा की घायल मां को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि छेड़खानी की विरोध करने पर निशा और उसके परिजनों को गोली मारी गई. घटना के बाद गांव में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं, घटनास्थल के पास हिंसा की भी खबर है.

ADVERTISEMENT

घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण हालात

सोनीपत के हलालपुर गांव में इस दोहरे हत्याकांड से गुस्साए ग्रामीणों ने रेसलिंग एकेडमी में आग लगा दी है.

घटना के बाद पदक विजेता नैशनल रेसलर निशा दहिया की मौत की अफवाह उड़ी. हालांकि हरियाणा पुलिस ने यह साफ किया है कि मारी गई रेसलर निशा दहिया और नैशनल रेसलर निशा दहिया अलग-अलग हैं. खुद निशा ने विडियो जारी कर कहा है कि वो गोंडा में सीनियर नैशनल स्पर्धा में में भाग लेने आई हैं और वो और उनका परिवार बिल्कुल ठीक है.

ADVERTISEMENT

कोच पर हत्या का आरोप

हत्या का आरोप कुश्ती कोच पवन पर है. बताया जा रहा है कि पवन ने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है.

सोनीपत के एसपी राहुल शर्मा ने घटना के बारे में बताया, ''गांव हलालपुर के रहने वाली दो और भाई और बहन की गोली मारकर हत्या की गई है. मारी गई लड़की कुश्ती एकेडमी में प्रैक्टिस करती थी. अभी शुरुआती जांच में हत्या का आरोप कोच पवन पर लगाया जा रहा है. पवन और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए 4 'टीमें गठित की गई हैं.''

(इनपुटः सनी मलिक)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×