ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीति आयोग उपाध्यक्ष ने कहा, ‘यह थिंक टैंक नहीं, एक्शन टैंक है’

विकास दर 7.5% रहने का जताया अनुमान

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नीति आयोग के कामकाज को लेकर उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि ये कोई थिंक टैंक नहीं, बल्कि एक्शन टैंक है. उन्होंने कहा कि नीति आयोग, योजना आयोग का जगह लेने के लिए नहीं बनाया गया है. इसकी अपनी अलग अहमियत है और इसके काम करने का तरीका भी अलग है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

विकास दर 7.5% रहने का जताया अनुमान

दो दिन पहले ही नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने इस साल विकास दर 7.5 फीसदी से 7.8 फीसदी के बीच रहने का अनुमान जताया था. कुमार ने कहा था कि वर्तमान वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था की विकास दर करीब 7.5 फीसदी रहेगी और यह 7.8 फीसदी हो सकती है. हालांकि, ज्यादातर वैश्विक रेटिंग एजेंसियों ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 7.3 और 7.4 प्रतिशत के बीच रखा है.

“मेरा अनुमान है कि आप अर्थव्यवस्था को 7.5 फीसदी से ऊपर पाएंगे. यह विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुमान से अधिक है. लेकिन मैं संरक्षणवादी हूं.मुझे विश्वास है कि यह इससे भी अधिक जा सकती है.”
राजीव कुमार, उपाध्यक्ष, नीति आयोग

उन्होंने कहा कि चूंकि अर्थव्यवस्था ने वित्त वर्ष 2018 की अंतिम तिमाही में 7.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है, इसलिए इसके बाद की तिमाहियों में वह इसे नीचे जाता हुआ नहीं देखते हैं. कुमार की टिप्पणी विशेष महत्व रखती है, क्योंकि वह पिछले सितंबर में यह भविष्यवाणी करने वाले पहले व्यक्ति थे कि भारतीय अर्थव्यवस्था मंदी से निकल आई है और यह बढ़ने के लिए तैयार है. यह पहली तिमाही में 5.6 फीसदी से ऊपर जाकर एक के बाद दूसरी तिमाहियों में क्रमश: 6.3 फीसदी, सात फीसदी और 7.7 फीसदी रही.

ये भी देखें- ये NDTV पर ‘इनडायरेक्ट कंट्रोल’ की कोशिश है या खिलाफ बोलने की सजा?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×