ADVERTISEMENTREMOVE AD

नितिन गडकरी को यू-ट्यूब से होती है हर महीने चार लाख की कमाई

कोरोना के दौरान नितिन गडकरी ने ऑनलाइन लेक्चर देना शुरू किया था

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें YouTube से हर महीने रॉयल्टी के रूप में 4 लाख रुपये मिलते हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान व्यूवर्स की संख्या बढ़ी है और प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए उनके लेक्चर वीडियोज के दर्शकों की संख्या में वृद्धि हुई है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, भरूच में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (डीएमई) की प्रगति की समीक्षा करते हुए गडकरी ने आगे कहा कि उनके मंत्रालय ने सड़क निर्माण के लिए बेहतर ठेकेदारों और सलाहकारों की रेटिंग का काम भी शुरू कर दिया है.

COVID-19 के दौरान शुरू किए लेक्चर

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नितिन गडकरी ने कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान दो काम शुरू किए थे. एक वे घर पर खाना बनाते थे और दूसरा, वे देश-विदेश में ऑनलाइन लेक्चर दिया करते थे. इन लेक्चर को बाद में यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया जाता था. जिससे उन्हें भारी-भरकम कमाई होना शुरू हो गया.

उन्होंने कहा, "मेरे YouTube चैनल के दर्शकों की संख्या में वृद्धि हुई है और YouTube अब मुझे रॉयल्टी के रूप में प्रति माह 4 लाख रूपए का भुगतान करता है."

नितिन गडकरी ने आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए आधुनिक और उच्च गुणवत्ता वाली सड़कों के नेटवर्क के महत्व पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि गुजरात में 35,100 करोड़ रुपये की लागत से 423 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है.

गडकरी ने बताया कि इस एक्सप्रेस-वे के तहत राज्य में 60 बड़े पुल, 17 इंटरचेंज, 17 फ्लाईओवर और आठ रोड ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे.

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे पर विश्व स्तरीय परिवहन सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ राज्य में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए 33 "वे साइड अमेनिटीज (एक्सप्रेस वे के आसपास सुविधा केंद्र)" भी बनाने का प्रस्ताव है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें