बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. टूर्नामेंट से बाहर होने पर शिखर धवन ने मायूसी जताई थी और वीडियो जारी कर अपने प्रशंसकों से टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ करने की अपील की थी.
शिखर धवन के इस ट्वीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका हौसला बढ़ाने वाला ट्वीट किया है.
पीएम मोदी ने बढ़ाया शिखर धवन का हौसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिखर धवन के ट्वीट पर लिखा-
‘प्रिय शिखर धवन, इस बात में कोई शक नहीं कि आपके खेल को पिच भी मिस करेगी लेकिन मैं आपके जल्दी ठीक होने की उम्मीद करता हूं, जिससे आप जल्द से जल्द मैदान पर लौटें और एक बार फिर देश की जीत में ज्यादा से ज्यादा योगदान दें.’
शिखर धवन अंगूठे में फ्रैक्चर से उबर नहीं पाने के कारण इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. पहले उम्मीद की जा रही थी कि वह दो तीन मैच के बाद टीम में लौट सकेंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका. उनकी जगह ऋषभ पंत को भारतीय टीम में जगह दी गई है.
शिखर धवन ने फैंस के लिए जारी किया था वीडियो मैसेज
अंगूठे में चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हुए शिखर धवन ने बुधवार को अपने फैंस के लिए एक वीडियो मैसेज शेयर किया था. इसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भारत वर्ल्ड कप जीतेगा.
बीसीसीआई ने बुधवार को दिन में जानकारी दी थी कि धवन चोट के कारण वर्ल्ड कप के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे.
धवन ने ट्वीट किए गए वीडियो में कहा है,
“मैं इस बात को बताकर काफी भावुक हो रहा हूं कि मैं अब आईसीसी विश्व कप-2019 में नहीं खेल पाऊंगा. दुर्भाग्यवश, मेरा अंगूठा समय पर ठीक नहीं हो पाएगा, लेकिन जिंदगी चलती रहनी चाहिए (शो मस्ट गो ऑन). मुझे मेरी टीम के साथियों, क्रिकेट प्रशंसक और पूरे देश से जो प्यार और समर्थन मिला उसके लिए मैं उनका आभारी हूं. टीम के खिलाड़ी शानदार खेल रहे हैं, हम अच्छा काम जारी रखेंगे और वर्ल्ड कप जीतेंगे.”
धवन के विकल्प के तौर पर युवा ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है. आईसीसी ने भी पंत के नाम को मंजूरी दे दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)