ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतंकी संगठन जैश-उल-हिंद की सफाई, ‘अंबानी को नहीं दी धमकी’

मुंबई पुलिस नेजारी किया जैश-उल-हिंद का कथित बैनर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आतंकी संगठन जैश-उल-हिंद ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने की बात से इनकार कर दिया है. इससे पहले बताया जा रहा था कि जैश-उल-हिंद ने अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी ली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई पुलिस ने आधिकारिक तौर पर इसे लेकर जैश-उल-हिंद के बैनर को जारी किया है.

‘अंबानी से हमारी कोई लड़ाई नहीं’

मुंबई पुलिस की ओर से जारी किए इस बैनर में जैश-उल-हिंद ने कहा कि उन्होंने अंबानी को कोई धमकी नहीं दी है और इसे लेकर मीडिया में जारी खबरें फर्जी हैं. इस बैनर में दावा किया गया है कि वे भारतीय उद्योगतपतियों के साथ कोई लड़ाई नहीं करेंगे.

मीडिया में चल रही थी धमकी की खबरें

उद्योगपति मुकेश अंबानी को जैश-उल-हिंद से धमकी मिलने की खबरें मीडिया में चल रही थीं. जिसमें दावा किया जा रहा था कि जैश-उल-हिंद ने मुकेश अंबानी को धमकी दी है. हालांकि मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर जैश-उल-हिंद का आधिकारिक बैनर जारी करके इसका खंडन किया है. इस बैनर की हेंडिंग में लिखा है कि जैश-उल-हिंद से अंबानी को कोई खतरा नहीं है.

25 फरवरी को एंटीलिया के बाहर मिली थी संदिग्ध कार

इससे पहले 25 फरवरी को मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर एक संदिग्ध कार मिली थी. इसमें से विस्टोफक सामग्री को बरामद किया गया था. इस घटना के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने इसकी जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×