ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा, गाजियाबाद में भी 17 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू, स्कूल-कॉलेज बंद

8 अप्रैल से 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक पूरे शहर में कर्फ्यू रहेगा

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देशभर में कोरोना की नई लहर को देखते हुए लगाए जा रहे प्रतिबंधों के बाद अब उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. गौतमबुद्ध नगर के कलेक्टर ने आदेश जारी किया है कि 8 अप्रैल से 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक पूरे शहर में कर्फ्यू रहेगा. सभी जरूरी चीजों/सेवाओं के लिए छूट दी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कलेक्टर के आदेश के मुताबिक सभी सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थान (मेडिकल, नर्सिंग को छोड़कर) 17 अप्रैल तक बंद रहेंगे. लेकिन सभी एग्जाम और प्रैक्टिकल तय टाइम टेबल के मुताबिक ही होंगे.
0

भारत में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. 8 अप्रैल को देश में एक बार फिर रिकॉर्ड एक लाख से ऊपर केस दर्ज किए गए. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1.26 लाख मामले रिकॉर्ड किए गए. ये तीसरी बार है जब एक दिन में कोविड के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, MP और छत्तीसगढ़ में भी नाइट कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते मामलों ने केंद्र और राज्य सरकारों की परेशानी बढ़ा दी है. महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अब पंजाब, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है.

उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज जैसे बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. लखनऊ में 15 अप्रैल तक मेडिकल, नर्सिंग और पैरा मेडिकल संस्थानों को छोड़कर सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी और कोचिंग संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया है. वहीं, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है.

कई राज्यों में दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस स्टेशन पर कोविड-19 को लेकर नियम सख्त कर दिए गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×