ADVERTISEMENTREMOVE AD

Indian Railway: पूर्वोत्तर रेलवे ने कैंसिल की  ट्रेन, देखें लिस्ट

Indian Railways: इससे पहले भी रेलवे कई रूट्स पर ट्रेनें रद्द कर चुका हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Indian Railways: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेनों में यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए कई ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है. इससे पहले भी रेलवे कई रूट्स पर ट्रेनें रद्द कर चुका हैं. अब पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने भी बुधवार, 12 मई से असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के बीच चलने वाली विशेष ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर से ट्वीट कर जानकारी दी है, जिसमें लिखा है कि, “खराब संरक्षण के कारण निम्नलिखित रेल सेवाओं को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है.” एनएफआर के अनुसार, 12 मई से कुल 31 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. जिनमें से कुछ ट्रेनें 13, 14 और 15 मई से कैंसिल रहेंगी.

0

Indian Railways: कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

  • 05467 / 68 सिलीगुड़ी- बामनहाट इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द)
  • 05811 / 12 धुबरी- गुवाहाटी एक्सप्रेस स्पेशल (12 मई से रद्द)
  • 05767 / 68 सिलीगुड़ी- अलीपुरद्वार जंक्शन इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द)
  • 05719/20 कटिहार- सिलीगुड़ी जंक्शन इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द)
  • 05749/50/51 / 52- न्यू जलपाईगुड़ी- हल्दीबाड़ी यात्री विशेष (12 मई से रद्द)
  • 05815 / 16- गुवाहाटी- देकारगाँव अंतर शहर विशेष (12 मई से रद्द)
  • 07541 / 42- सिलीगुड़ी- धुबरी इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द)
  • 07525 / 26- सिलीगुड़ी- न्यू बोंगईगांव डेमू स्पेशल (12 मई से रद्द)
  • 05959/60 / 61- डिब्रूगढ़ शहर- हावड़ा जंक्शन एक्सप्रेस विशेष (14 मई से रद्द)
  • 03033 / 34- हावड़ा- कटिहार एक्सप्रेस स्पेशल (13- 18 मई के बीच रद्द)
  • 03141 / 42- सियालदह- न्यू अलीपुरद्वार एक्सप्रेस स्पेशल (13 से 18 मई के बीच रद्द)
  • 03163 / 46- कोलकाता- राधिकापुर एक्सप्रेस स्पेशल (14 से 18 मई के बीच रद्द)
  • 03063- हावड़ा- बालुरघाट एक्सप्रेस स्पेशल (13 से 21 मई के बीच रद्द)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×