ADVERTISEMENTREMOVE AD

NSA डोभाल के बेटे ने किया जयराम रमेश और मैगजीन पर मानहानि का केस

विवेक डोभाल ने दावा करते हुए कहा है कि मैगजीन में छपा आर्टिकल गलत है, इसे बिना किसी आधार के ही छापा गया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के बेटे ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश और एक मैगजीन के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है. पिछले दिनों मैगजीन में छपे एक आर्टिकल में दावा किया गया था कि अजित डोभाल के बेटे एक विदेशी कंपनी में पैसा लगा रहे हैं, जिसके जरिए करोड़ों का हेर-फेर हो रहा है. इसके बाद जयराम रमेश ने भी इस पर सवाल खड़े किए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कहा डोभाल ने?

एनएसए के बेटे विवेक डोभाल ने आपराधिक मानहानि का दावा करते हुए कहा है कि मैगजीन में छपा आर्टिकल गलत है, इसे बिना किसी आधार के ही छापा गया है.

विवेक ने कहा कि इस बात को वो कोर्ट में साबित कर देंगे कि आर्टिकल का दावा झूठा है. इसके अलावा उन्होंने उन लोगों को भी इसमें आरोपी बनाया है, जिन्होंने इस रिपोर्ट के आधार पर बयान दिए थे. इनमें जयराम रमेश का नाम भी शामिल है.

0

क्या बोले थे जयराम रमेश?

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मैगजीन में छपे आर्टिकल के बाद डोभाल के बेटों की कंपनी को 'डी कंपनी' बताया था. इसके बाद काफी हंगामा हुआ. उन्होंने कहा था कि 'टैक्स हैवन' केमैन आइलैंड से आने वाले सबसे ज्यादा विदेशी निवेश और नोटबंदी के बीच कुछ तो जरूर है. उन्होंने यहां की एक कंपनी के जरिए बड़े हेर-फेर का आरोप लगाया था. इसी कंपनी में डोभाल की हिस्सेदारी का दावा किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

अजि‍त डोभाल के बेटे का नाम तब सामने आया था, जब एक अंग्रेजी मैगजीन ने दावा किया था कि विवेक डोभाल ने 'टैक्स हैवन' केमैन आइलैंड की एक कंपनी में पैसा लगाया है, इसके बाद यहां से आने वाले विदेशी फंड में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई.

इसमें दावा किया गया था कि नोटबंदी के बाद ब्लैकमनी को व्हाइट करने के लिए ऐसा किया गया. दावा किया गया था कि डोभाल के बेटों ने टैक्स हैवन वाली जगहों पर कंपनियां खोली थीं, जिससे आसानी से टैक्स चोरी की जा सके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें